Poonam Dubey: बेहतरीन अभिनय और डांसिंग टैलेंट से आज हैं भोजपूरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री‚ कभी बनना चाहतीं थी एयर होस्टेस

भोजपूरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले रवि किशन, दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, यश मिश्रा और रितेश पांडे जैसे सभी भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं Poonam Dubey का मिलनसार व्यक्तित्व उनकी फैन फॉलोइं​ग बढ़ाने के लिए है काफी
Poonam Dubey: बेहतरीन अभिनय और डांसिंग टैलेंट से आज  हैं भोजपूरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री‚ कभी बनना चाहतीं थी एयर होस्टेस

भोजपुरी फिल्मों मेंं अपने अभिनय का परचम लहरा चुकीं एक्ट्रेस Poonam Dubey को आज किसी प्रसिद्धी की मोहताज नहीं हैं। वे काफी समये से यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। उनके वीडियो पर उनके चाहने वालों के लाखों व्यू देखे जा सकते हैं। यही नहीं वे समय समय पर फेसबुक पर भी अपने फेंस के साथ रूबरू होतीं हैं। ऐसे में कहा जाए तो पूनम की उनके फेंस के बीच किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं।

फेसबुक और इंस्टा पर लाखों फैन्स

यही कारण है कि उनके लाखों फेंस Poonam Dubey को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो करते हैं। भोजपूरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले रवि किशन, दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, यश मिश्रा और रितेश पांडे जैसे सभी भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं पूनम दुबे अपने निजी जीवन में काफी सादगी से रहना पसंद करती हैं।

वहीं उनका मिलनसार व्यक्तित्व उनकी फैन फॉलोइं​ग बढ़ाने के लिए काफी है।

एयर होस्टेस बनना था इसके लिए भूख हड़ताल भी की

अभिनेत्री Poonam Dubey की माने तो उन्होंने कभी अभिनेत्री के तौर अपने करियर की शुरुआत करने के लिए नहीं सोचा था। बल्कि उनका सपना तो बचपन से एयर होस्टेस बनकर असामान की उड़ान भरने का था।

वे कहती हैं मैं बचपन से ही एयर होस्टेस बनना चाहती थी। इसके लिए मैंने 12वीं के बाद 6 महीने के एयर होस्टेस ट्रेनिंग के लिए एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी लिया था।

लेकिन उसी दौरान मेरी मां की त​बियत खराब हो गई। जिसके चलते मुझे कोर्स से ब्रेक लेना पड़ा। कुछ दिनों बा​द जब मां की तबियत ठीक हुई तो मैंने फिर से अपने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग शुरू की।

लेकिन तभी मां ने मुझसे कहा कि तुम शिक्षक बन जाओ या पुलिस की तैयारी करो लेकिन एयर होस्टेस मत बनो।

पूनम कहती हैं कि मां को मनाने के लिए उन्हें एक दिन की हंगर स्ट्राइक भी करनी पड़ी पूनम एयर होस्टेस के सफर से कैसे भोजपूरी​ फिल्मों की स्टार अभिनेत्री बन गई। इसकी पीछे की दिलचस्प कहानी भी उन्होंने बताई।

मिस इलाहबाद भी रह चुकीं हैं Poonam Dubey

दरअसल शुरुआती दिनों में पूनम ने मिस इलाहाबाद का ताज भी अपने नाम किया। वहीं इसके बाद वे मिस यूपी की टॉप 5 कंटेस्टेंट भी शामिल रह चुकी हैं। पूनम बताती हैं कि उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और पढ़ाई के दौरान ही टीवी चैनलों के लिए कई विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया।

ऐसे मिला फिल्मों में ब्रेक

पूनम बताती हैं कि ग्रेजुएशन के बाद वे एक सीरियल के ऑडिशन के लिए मुंबई गई थीं, तभी उनकी मुलाकात एक भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर से हुई और उसी दौरान उन्होंने पूनम को एक भोजपुरी फिल्म का ऑफर दिया और पूनम की भोजपूरी फिल्मों एंट्री हो गई। आज पूनम दुबे भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है।

बेहतरीन अभिनय और डांस

शुरुआती दिनों में पूनम को भोजपुरी फिल्मों में आइटम सॉन्ग के कई ऑफर मिले। जिसमें उन्होंने अपने अभिनय और डांस का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर', 'हमार फ़र्ज़', ' रंगीला', 'हम हैं जोड़ी नंबर वन', मैं तेरा आशिक‚ 'रंगदारी टैक्स', 'चना जोर गरम' सहित लगभग 35 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उनकी फिल्म पारो आई है। जिसे दर्शक काफी सराह रहे हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com