डेस्क न्यूज – राजधानी ब्रह्मपुरी थाना इलाके के दिल्ली बाईपास रोड पर मंगलवार रात को उस समय हडकंम मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से एसएमएम अस्पताल भिजवाया गया, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर बताए जा रहे है। जिनका इलाज जारी है।
चावलों से भरा तेज रफ्तार ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था
आमेर सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि यह हादसा ब्रह्मपुरी इलाके में धोबी घाट मोड़ पर बंगाली बाबा आश्रम सर्किल पर हुआ। जहां चावलों से भरा तेज रफ्तार ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था।
इस दौरान धोबीघाट मोड़ पर तेज रफ्तार में होने से घुमाव पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। ट्रक की चपेट में आने से नजदीक चल रहे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गया।
Kapil Dev’s 62nd birthday : 1983 में कपिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में रचा था इतिहास
वाहनों को डायवर्ट कर दिल्ली की तरफ रवाना किया गया
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
इसके बाद एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा।
वहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कट्टों को हटवाया। क्रेन बुलवाई गई। इसके बाद शवों को मोर्चरी पहुंचाया।
हादसे के बाद जयपुर से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक जाम हो गया। वाहनों को रामगढ़ मोड़ से आमेर रोड की तरफ डायवर्ट कर दिल्ली की तरफ रवाना किया गया।