मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक को दी गाली, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल…माफी मांगने को बोल रहे यूजर्स

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और सांसद मेनका गांधी पर पशु चिकित्सकों से अभद्रता का करने का आरोप लगा है। पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।
मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक को दी गाली, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल…माफी मांगने को बोल रहे यूजर्स

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और सांसद मेनका गांधी पर पशु चिकित्सकों से अभद्रता का करने का आरोप लगा है। पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।

ऑडियो में मेनका पशु चिकित्सक से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज भी कर रही हैं। वायरल ऑडियो आगरा के वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता और मेनका का बताया जा रहा है। वेटरनरी डॉ. एलएन गुप्ता का आरोप है कि 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने फोनकर उसके साथ अभद्रता की। वेटरनरी डॉक्टर का दावा है कि वायरल ऑडियो में मेनका गांधी की आवाज है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई मेनका गांधी

वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद टि्वटर पर मेनका गांधी बायकाट और मेनिका गांधी माफी मांगों ट्रेड कर रहा है। इस मामले में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेनका गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में गठित कमेटी ने पशु चिकित्सक को ही नोटिस थमा दिया है।

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं। वह सुलनपुर से सांसद हैं, उनकी पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर भी है।

पशु चिकित्सक का आरोप – फोन पर अभ्रदता की

डाॅ. एलएन गुप्ता का कहना है कि, 1 जून को ग्वालियर से एक कुत्ता उपचार के लिए आया था। उसके यूट्रस का ऑपरेशन किया था। डाॅग के मालिक को बताया था कि पोस्ट ऑपरेटिव केयर में विशेष ध्यान देना है। लेकिन पांच दिन बाद फिर से डाॅग को क्लीनिक पर लाया गया। उसके टांके टूट गए थे। इसके बाद फिर से सूचर किया गया। लेकिन फिर पोस्ट ऑपरेटिव केयर में लापरवाही बरतने से डाॅग के टांके टूट गए। इस पर दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए वहां से दिल्ली ले गए। 21 जून को मेरे मोबाइल पर सांसद मेनका गांधी का काॅल आया।

उन्होंने फोन पर अभद्रता की। मेरे पेशे को गाली दी। साथ ही मां-बाप को भी गाली थी। डॉक्टर का कहना है मेनिका गांधी ने मेरी एक नहीं सुनी। डाॅग के मालिक को 70 हजार रुपये देने के लिए कहा। इस बारे में मैंने वेटनरी एसोसिएशन में शिकायत की है। इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सक और वेटनरी एसोसिएशन पदाधिकारी जो कहेंगे, वहीं मैं करूंगा।

केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद के विरोध में पशु चिकित्सकों ने जताया विरोध

वेटनरी डाॅक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोधपूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी के विरोध में पशु चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है। आगरा के पशु चिकित्सकों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। हाथ पर काली पटटी बांध कर मेनका गांधी का विरोध जताया। कहा कि अब इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में हम कोर्ट में जाएंगे। पशु चिकित्सकों ने कहा कि इस बारे में वेटनरी एसोसिएशन शांत नहीं बैठेगी।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com