Budget Session Of Rajasthan – आज से राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का बजट-सत्र शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल कलराज मिश्र 11 बजे पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के छठे सत्र में अभिभाषण देंगे.
राजस्थान विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब राज्यपाल सदन में संविधान की प्रस्तावना
एवं मूल कर्तव्यों का भी वाचन करेंगे. Budget Session Of Rajasthan
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल,
मुख्य सचिव निरंजन
आर्य और विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत करेंगे.
विधानसभा के मुख्य द्वार पर मिश्र को आरएसी बटालियन द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जायेगी. तत्पश्चात मिश्र
को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया जायेगा.
वही : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता
राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी
अवसर एवं पाखण्ड की राजनीति करते हैं।
डाॅ. पूनिया ने कहा कि राहुल गाँधी ने विधानसभा चुनाव-2018 के
दौरान जनसभा में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस
की सरकार बनने के 10 दिन के अन्दर किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करेंगे,
लेकिन आज तक ये वादा पूरा नहीं
किया,
जो प्रदेश के किसानों के साथ धोखा एवं बड़ा छलावा है। देश की जनता ने कांग्रेस को 50 वर्षों तक
शासन करने का अवसर दिया,
लेकिन इन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया,
राहुल गाँधी एक भी बिल बता दें जो उनकी सरकार ने किसानों के हक में पारित किया हो।
उन्होंने कहा कि देश के किसानों की उन्नति के लिए अटल बिहारी
वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड की सौगात दी और उसे मजबूती से
आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान
निधि सहित विभिन्न योजनाओं से किसानों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
डाॅ. पूनिया ने राहुल गाँधी के राजस्थान के दौरे को लेकर कहा कि वो
यहाँ किसानों को गुमराह करने की कोशिश करेंगे,
जिसमें वो कभी सफल नहीं होंगे।
कांग्रेस पार्टी के लोगों का राहुल गाँधी के प्रति यह सिर्फ मिजाजपुरसी का कार्यक्रम रहेगा,
वहाँ पर कुर्सी हथियाने का कार्यक्रम रहेगा। देखना यह होगा कि राहुल गाँधी के लिए
जो टैक्ट्रर होगा उसमें सोफा सेट लगेगा या नहीं लगेगा।
Rajasthan : ‘सशक्त नारी सुरक्षित नारी अभियान’ के तहत जयपुर में महिलाओं को किया गया जागरुक