बुलेट ट्रेन को लेकर राजस्थान के लिए भी खुशखबरी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर और झीलों की नगरी उदयपुर में भी बुलेट दौड़ती नजर आएगी। हाईस्पीड कॉरिडोर के चलने वाली ट्रेन के मुम्बई-अहमदाबाद रूट के बाद छह नए रूट भी तय किए गए हैं, जिनमें अहमदाबाद-दिल्ली का रूट राजस्थान के उदयपुर-जयपुर से होकर गुजरेगा।
मीडिया से बातचीत में नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने बताया कि बुलेट ट्रेन का अहमदाबाद से नई दिल्ली तक का 886 किलोमीटर लंबा हाईस्पीड कोरिडोर बनेगा, जिसकी डीपीआर सालभर में तैयार कर ली जाएगी। यह ट्रेन जयपुर, उदयपुर के अलावा गुरुग्राम, सूरत और वडोदरा में भी रुकेगी।
जयपुर से दिल्ली की दूरी महज एक घंटे में
दिल्ली से जयपुर का सफर एक घंटे में दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 281 किलोमीटर है। अभी यह सफर पूरा करने में पांच से छह घंटे का समय लगता है।
ट्रेन शुरू होने के बाद जयपुर से दिल्ली की दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी। जयपुर और उदयपुर पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण हैं। ट्रेन चलने के बाद दोनों ही शहरों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बुलेट ट्रेन के अन्य रूट नई दिल्ली-अहमदाबाद के अलावा बुलेट ट्रेन के छह अन्य रूट भी हैं। इनमें दिल्ली बनारस, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली अमृतसर, मुम्बई नागपुर, दिल्ली-नागपुर रूट शामिल हैं। फिलहाल इन रूटों के फिजिबिलिटी सर्वे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बुलेट ट्रेन के कोरिडोर की डीपीआर रेलवे सूत्रों की मानें तो बुलेट ट्रेन के हाईस्पीड कॉरिडोर को लेकर डीपीआर में कई बातों पर फोकस किया जाएगा। उसमें ट्रैक बिछाने में आने वाली मुश्किलें, जमीन की उपलब्धता, उसके आधार पर ट्रैक का एलाइनमेंट, रूट पर यात्रियों की उपलब्धता आदि की समीक्षा की जाएगी। इसके इसकी असली तस्वीर सामने आएगी, तब ही यह तय किया जाएगा कि इस रूट को हाई स्पीड कॉरिडोर्स के तौर पर विकसित किया जाए या सेमी हाई स्पीड रूट।