Bullion Market: सोने, चांदी की कीमतों में आया उछाल, ये रहे दाम

लेकिन विदेशी बाजार के नकारात्मक रुझानों ने कीमत को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया।
Bullion Market: सोने, चांदी की कीमतों में आया उछाल, ये रहे दाम

ज्वेलर्स के बीच खरीदारी बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 70 रुपये बढ़कर 33,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ाए जाने की वजह से चांदी भी 50 रुपये मजबूत होकर 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने में मजबूती रही, लेकिन विदेशी बाजार के नकारात्मक रुझानों ने कीमत को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया। न्यूयॉर्क में सोने में 1,295.70 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी में 14.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। दिल्ली में 99.9 फीसदी खरा सोना 70 रुपये चढ़कर 33,330 रुपये और 99.5 फीसदी खरा सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 33,160 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया।

आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,500 रुपये प्रत्येक के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 50 रुपये मजबूत होकर 38,250 रुपये और वीकली डिलीवरी 14 रुपये उछलकर 37,524 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के स्तर पर कायम रही।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com