रीट एग्जाम के लिए सरकार ने कसी अपनी कमर; शहर के 5 हिस्से में बस स्टैंड,कलेक्टर की अनुमति से ही छुट्‌टी मिलेगी

इसके अलावा 26 सितम्बर को सभी सीएचसी/पीएचसी खुले रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा
रीट एग्जाम के लिए सरकार ने कसी अपनी कमर; शहर के 5 हिस्से में बस स्टैंड,कलेक्टर की अनुमति से ही छुट्‌टी मिलेगी

राजस्थान में SI और नीट की भर्ती में घपलो के बाद सरकार अब सख्त नजर आने लगी है जिस तरीके से भर्तियों में घोटाले देखने को मिल रहे है उससे साफ़ तोर पर राजस्थान पुलिस के सामने तो एक बड़ा चैलेंज है ही वही अब रीट के एग्जाम को लेकर सरकार ने भी अब कमर कस ली है. परीक्षार्थियों के लिए शेल्टर, पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था करने को कहा है।

वही नेहरा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम बनेगा। यह 25 से 27 सितम्बर की रात तक काम करेगा। इसके अलावा 26 सितम्बर को सभी सीएचसी/पीएचसी खुले रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।

जेसीटीएसएल ने रद्द की ड्राइवर-कंडक्टरों की छुट्टी

26 को नेटबंदी पर फैसला आज सीएस करेंगे

592 केन्द्रों पर 2.50 लाख परीक्षार्थी रीट को आएंगे जयपुर में।

जयपुर शहर- 458 केन्द्र बनाए गए हैं।

जयपुर ग्रामीण- 134 परीक्षा केन्द्र होंगे

परीक्षार्थियों के लिए शहर को 20 क्लस्टर में विभाजित कर 5 रीट बस स्टैण्ड अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर बनाए जाएंगे। 26 को नेटबंदी पर सीएस फैसला करेंगे।

रीट को देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने 28 सितंबर तक कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टी रद्द कर दी है। 26 सितंबर को रीट होगी। इसमें राजधानी में 2.50 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। उधर, यूनियन का आरोप है कि छुट्टी रद्द कर दी गई, लेकिन ऑफिस में 70 ड्राइवर-कंडक्टर लगे हुए हैं। इन्हें भी रीट में व्यवस्था के तहत लगाना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com