गर्मी बढ़ने के साथ ही AC और Fridge के दाम छू रहें आसमान, कारों ने भी बढ़ाया दाम

कार, टीवी, स्मार्टफोन आदि में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने के बाद इनके निमार्ताओं ने कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इस महीने मारुती सुजुकी , होंडा ,टोयोटा और किआ ने अपनी कारों की कीमतों में करीब 3% तक बढ़ोतरी की है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही AC और फ्रीज के दाम छू रहें आसमान, कारों ने भी बढ़ाया दाम
गर्मी बढ़ने के साथ ही AC और फ्रीज के दाम छू रहें आसमान, कारों ने भी बढ़ाया दाम
Updated on

कार, टीवी, स्मार्टफोन आदि में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने के बाद इनके निमार्ताओं ने कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। इस महीने मारुती सुजुकी , होंडा ,टोयोटा और किआ ने अपनी कारों की कीमतों में करीब 3% तक बढ़ोतरी की है।

अधिकतर बढ़ोतरी ज़्यादा बिकने वाले मॉडलों की कीमतों में की गई है। मारुती सुजुकी ने स्विफ्ट की कीमत में 25 ,000 रुपए की बढ़ोतरी की है , जबकि ग्रैंड विटारा का सिग्मा वेरिएंट 19 ,000 रुपए महँगा हो गया है।

किआ ने कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में 3 % तक और कुछ में 1 % की बढ़ोतरी की है। होंडा ने सिटी , एलेवेट और अमेज जैसे मॉडलों की कीमत 30 हजार रुपए तक बढ़ाई है।

फ्रिज एसी के दाम बढ़े

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे एसी , फ्रिज , पीसी , लैपटॉप , स्मार्टफोन , और टीवी की कीमतों में भी 10 से 20 % बढ़ोतरी हो रही है। स्मार्टफोन की बिक्री 10 % बढ़ी है। ऑटोमोबाइल की बिक्री में 11 % इजाफा हुआ है।

गर्मी बढ़ने से कूलर, फ्रिज, एसी की डिमांड भी बढ़ेगी। खासतौर पर लक्जरी सेगमेंट में डिमांड बढ़ने से निर्माता भी कीमत बढ़ा रहे है। कंज्यूमर डिमांड के मुताबिक इंडस्ट्री अब प्रीमियम सेगमेंट का योगदान 45% से बढाकर 55% करना और बिक्री को 25 से 30 % तक बढ़ाने का टारगेट है।

कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और पॉलिमर जैसे कमोडिटी की कीमतें बढ़ी है। कॉपर की कीमत इस साल 10 % बढ़ी है। डियनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी चिप की कीमतों में 10 से 15 % की बढ़ोतरी हुई है। टीवी पैनल के दाम 30 से 35% बढ़ गए है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com