कैसे हुए अनिल अंबानी कंगाल? पढ़े पूरी खबर
कैसे हुए अनिल अंबानी कंगाल? पढ़े पूरी खबर

कैसे हुए अनिल अंबानी कंगाल? पढ़े पूरी खबर

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) कभी दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन फिर वे अर्श से फर्श पर आते गए, लेकिन आपको पता है ये कैसे हुआ तो चलिए आपको बताते है।
Published on

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) कभी दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शामिल थे,

लेकिन फिर वे अर्श से फर्श पर आते गए, लेकिन आपको पता है ये कैसे हुआ तो चलिए आपको बताते है।

अनिल अंबानी को लगा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अनिल अंबानी को ऑरिजिनल आर्बिटल अवॉर्ड की रकम लौटाने का आदेश दिया है, जो अब तक बढ़कर करीब 8000 करोड़ रुपये हो चुकी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल अंबानी को अपनी कंपनी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से मिले इस अवार्ड में लगभग 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान तो करना ही होगा।

खास बात ये है कि ये झटका उन्हें ऐसे समय में लगा है, जब उनकी कंपनियां कैश फ्लो के मुद्दों का सामना कर रही हैं और कर्ज में चल रही है।


DMRC विवाद में लगे इस झटके का असर अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों पर तत्काल दिखाई दिया है। बीते बुधवार को जैसे ही ये खबर आई, उनकी 9015 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रा का शेयर 20 फीसदी टूट गया और 227.60 रुपये पर आ गया। रिलायंस इंफ्रा ही नहीं, बल्कि उनकी कंपनी Reliance Power Share में भी लोअर सर्किट लग रहा है।

दुनिया के छठे सबसे अमीर थे अनिल अंबानी

आज भले ही Anil Ambani कर्ज के बोझ तले दबे हैं और उनकी कंपनियां बिकने की कगार पर हैं, लेकिन एक समय था जब वे दुनिया के बड़े-बड़े अरबपतियों को टक्कर देते थे। साल 2008 में अनिल अंबानी Top-10 Billionaires List में छठे पायदान पर थे और उनकी नेटवर्थ उस समय 42 अरब डॉलर थी।

पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA करने वाले दिवंगत धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के 64 वर्षीय छोटे बेटे अंबानी 1986 में धीरूभाई को स्ट्रोक का सामना करने के बाद पिता के नेतृत्व में ही की Reliance के फाइनेंशियल कामों को संभालना शुरू कर दिया था।

हालांकि, 2002 में जब धीरुभाई का निधन हुआ, तो फिर उसके तुरंत बाद Ambani Family ने बंटवारे का दंश झेला। धीरूभाई के दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कंपनियों को बांटा गया। बड़े बेटे Mukesh Ambani को पुराने बिजनेस से संतोष करना पड़ा, जिनमें पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल रिफाइनरी, तेल-गैस कारोबार शामिल था। तो वहीं छोटे बेटे Anil Ambani के खाते में नए जमाने के बिजनेस टेलीकॉम, फाइनेंस और एनर्जी आए।

ये गलतियां पड़ीं अनिल अंबानी पर भारी
नए जमाने के बिजनेस मिलने के बाद भी अनिल अंबानी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और दिवालियापन का सामना करने तक को मजबूर हो गए। वहीं मुकेश अंबानी आज एशिया के सबसे अमीर (Asia's Richest) इंसान हैं और उनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 104 अरब डॉलर है। अनिल अंबानी की बड़ी गलतियों के बारे में बात करें तो ऐसे कई कारण है, जिनके चलते उनकी फाइनेंशियल हेल्थ गिरती चली गई।

कैसे हुए अनिल अंबानी कंगाल? पढ़े पूरी खबर
National Herald Case: कांग्रेस को बड़ा झटका, ED द्वारा कुर्क 752 करोड़ की प्रॉपर्टी को कोर्ट ने सही ठहराया
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com