JIO को झटका: TRAI की रिपोर्ट जारी. 36.6 लाख ग्राहकों ने छोड़ा जियो, 15.91 लाख एयरटेल से जुड़े

फरवरी में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 116.60 करोड़ रह गई है। इस अवधि में JIO और वोडाफोन आइडिया (VI) को काफी नुकसान हुआ है। देश में फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116.60 करोड़ रही जो कि जनवरी 2022 के अंत के 116.94 करोड़ थी।
JIO को झटका: TRAI की रिपोर्ट जारी. 36.6 लाख ग्राहकों ने छोड़ा जियो, 15.91 लाख एयरटेल से जुड़े
Updated on

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें तमाम कंपनियों के वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और सब्सक्राइबर्स की संख्या के बारे में जानकारी दी है। ट्राई के मुताबिक फरवरी 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में तो बाजी मारी है, लेकिन ग्राहकों के मामले में जियो को इस बार भी नुकसान हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में 36.6 लाख ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है, वहीं एयरटेल को जियो के मुकाबले काफी फायदा हुआ है।

जियो और वोडाफोन को भारी नुकसान

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 116.60 करोड़ रह गई है। इस अवधि में जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) को काफी नुकसान हुआ है। देश में फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116.60 करोड़ रही जो कि जनवरी 2022 के अंत के 116.94 करोड़ थी। फरवरी लगातार तीसरा महीना था जब रिलायंस जियो को ग्राहकों के मामले में नुकसान हुआ है। फरवरी में जियो के ग्राहकों की संख्या 40.27 करोड़ रही है जो कि जनवरी के मुकाबले 36.6 लाख कम है। VI को भी 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इस अवधि में बीएसएनएल और एमटीएनएल को क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 ग्राहकों का नुकसान हुआ है।

एयरटेल से 15.91 लाख नए ग्राहक जुड़े

फरवरी 2022 में जहां तमाम टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान हुआ है, वहीं एयरटेल इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी रही है जिसे फायदा हुआ है। फरवरी में एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों के संख्या 35.80 करोड़ पर पहुंच गई है। इस अवधि में रिलायंस जियो ने वायरलाइन में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com