न्यूज़- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लेकर एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 10वीं और 12वीं की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी, न कि बाहरी केंद्रों पर। वहीं रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित किया जा सकता है।
Pending 10th and 12th Central Board of Secondary Education (CBSE) exams will be held at students’ schools and not at external centres. Results likely to be declared in July end: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/HJjO4ksMKt
— ANI (@ANI) May 21, 2020