डेस्क न्यूज. केंद्र सरकार ने Chinies कंपनियों की 59 Apps पर सोमवार देर शाम Banned लगा दिया। इस लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हैलो और शेयर इट, क्लब फैट्री, जेंडर, वी चैट, वी मैट जैसे Apps सहित कई सोशल, ई-कॉमर्स, चैटिंग और यूटिलिटी एप शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि इन Chinies Apps के सर्वर भारत से बाहर अन्य देशों में मौजूद हैं और इन Apps के माध्यम से यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। ऐसे में इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा बना हुआ था। इसी कारण से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया है।
इसी हफ्ते महाराष्ट्र सरकार ने चीनी कंपनी के साथ हुए पांच हजार 20 करोड़ के मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से भी अपील की थी कि चीन के बहिष्कार से जुड़े अभियान के लिए वह अपनी नीतियां स्पष्ट करे।
बता दें कि यह एमओयू चीन के हेंगली ग्रुप, ग्रेट वाल मोटर्स व पीएमआइ इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन के साथ पहले किया गया था। बिहार सरकार ने भी रविवार को ऐलान किया कि पटना में बनाए जाने वाले पुल का टेंडर चाइनीज कंपनी होने के कारण कैंसिल कर दिया गया है। राज्य के सड़क निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने इस बात की जानकारी भी दी थी।
भारतीय रेलवे ने चीन की कंपनी से चार सौ 71 करोड़ रुपए का करार पूरी तरह रद्द कर दिया था। इसके साथ ही बीएसएनएल ने 4जी रिसॉर्सेज को अपग्रेड करने के लिए चीन के उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला कर लिया था।
अब यह भी कहा जा रहा है कि भारत सरकार चीन से आयात किए जाने वाले कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी बढ़ा सकती है। अब आने वाले दिनों में चीन के साथ हुए अन्य भी करार भी रद्द होंगे इसकी पूरी संभावना है।
Like and Follow us on :