छत्तीसगढ़:ट्रक और टैंकर की भिड़ंत 2 जानो की मौके पर मौत

एक ट्रक और टैंकर की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की एक ट्रक के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई
छत्तीसगढ़:ट्रक और टैंकर की भिड़ंत 2 जानो की मौके पर मौत

न्यूज़- शनिवार को देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े सड़क हादसे हुए। एक तरफ उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले में 6 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक और टैंकर की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की एक ट्रक के चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टैंकर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को शहर से लगे चिखलकुटी के पास जगदलपुर से आ रही ट्रक के सामने अचानक मवेशी आ गए। इन्हें बचाने के लिए जैसे ट्रक चालक ने गाड़ी दूसरी और मोड़ी। उसी दौरान सामने से आ रही टैंकर से भिडंत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की हालात देखने से ही पता चलता है दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज थी। ट्रक में फसे चालक और हेल्पर के शवों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ा।

कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद थी। एनएच में गाड़ियों के पहिये थमने के बाद एक तरह से सड़क दुर्घटना में कमी आ गई थी। अधिकारियों की मानें तो छोटी मोटी दुर्घटना हुई पर किसी की जान नहीं गई थी। लॉकडाउन हटते वाहनों की आवाजही शुरू होते ही ये बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमे दो लोगों की जान चली गई।

दुर्घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी निकिता तिवारी के साथ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही ट्रक में फंसे ड्राइवर और हेल्पर के शवों को निकालने के साथ ही मृतकों का पता लगाने में जुट गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com