मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: कोरोना संक्रमितों को कम संख्या में होना पड़ रहा है भर्ती

नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: कोरोना संक्रमितों को कम संख्या में होना पड़ रहा है भर्ती

डेस्क न्यूज़ – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कोरोना संक्रमित अधिक से अधिक मरीजों का घर पर ठीक तरह उपचार हो जाने से कम संख्या में लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। श्री केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ने पर कहा," दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत रंग ला रही है। दिल्ली का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ऊपर जाने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई। कोरोना को हराने के लिए अभी हम सबको और मेहनत करनी है"।

उन्होंने कहा," अब दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को कम से कम संख्या में अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में संक्रमण प्रभावित घर पर ही रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले सप्ताह रोजाना करीब 2300 कोरोना मरीज सामने आए। अस्पतालों में दाखिल होने वाले संक्रमितों की संख्या 6200 से घटकर 5300 रह गई। आज 9300 बेड्स खाली हैं। कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये शनिवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही ।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार शनिवार को 2505 नये मामलों से कुल संक्रमित 97 हजार 200 हो गए। इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामलों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं। कोरोना से इस दौरान मृतकों की संख्या में 81की बढ़ोतरी हुई और मरने वालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन में सर्वाधिक मामले आए थे।

देश में कोरोना वायरस के मामले स्पीड में बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए देश पिछले 24 घंटे में 22 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 442 और मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की जान गई है। वहीं एक दिन में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं।

शनिवार को खबर लिखे जाने तक 8765 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके थे, जिससे मरीजों की तादाद बढ़कर 6,58,651 पहुंच गई। वहीं 222 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक कोरोना से 18872 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं शनिवार को 6666 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी, जिससे स्वस्थ मरीजों की संख्या चार लाख से पार यानी 4,00,921 पहुंच गई। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,38,433 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किए गए और 198 लोगों की मौत हुई।

मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गई है।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गई है। राज्य में 1,04,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1.07 लाख के पार हो गई है। शनिवार को कोरोना के 4,280 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 107,001 पर पहुंच गया और 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। शनिवार को 2214 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com