आज रात बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से बात करेंगे और अपनी तरफ से कई बिंदुओं को साफ करने की कोशिश करेंगे। बिहार चुनाव में जदयू को मात्र 43, जबकि भाजपा को 74 सीटें मिली हैं। ऐसे में यह तो तय है कि सीएम nitish kumar ही बनेंगे, लेकिन nitish kumar मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कई बिंदुओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
से बात करके साफ करना चाहते हैं। नीतीश कुमार चिराग पासवान को लेकर अपनी शर्त रख सकते हैं।
34 सीटों पर जदयू को लोजपा की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा है, यह बात नीतीश कुमार को गंवारा नहीं है।
आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक के बाद दोनों नेताओं की बात होगी।
नितीश बिगाड़ सकते है लोजपा का खेल:
अब तक चिराग के मसले पर nitish kumar ने चुप्पी साधी थी। लेकिन पानी सिर से ऊपर बहने लगा
तो nitish kumar तिलमिलाए हुए हैं। अब चुनाव हो जाने के बाद नीतीश कुमार चिराग के मसले पर
चुप बैठने वाले नहीं हैं। उधर, रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा से केंद्र में एक राज्य
मंत्री बनाने की बात चल रही है। लेकिन नीतीश कुमार इस पर पानी फेर सकते हैं।
नीतीश कुमार इन बिंदुओं पर कर सकते हैं बात –
nitish kumar की सबसे पहली शर्त चिराग पासवान को एनडीए से बाहर करने की हो सख्ती है क्योंकि चिराग की वजह से ही जदयू का इतना खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में दोनों का एनडीए में रहना मुश्किल है।
भाजपा के जो नेता इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं या फिर जदयू को कम सीट आने पर कटाक्ष कर रहे हैं उस पर पीएम नरेंद्र मोदी लगाम लगाएं। nitish kumar को ये गंवारा नहीं कि उनके आचरण और व्यवहार पर कोई सवाल उठाए।
coronavirus latest update : पिछले 24 घण्टे में देश में 47,905 मामलो के साथ 550 मौते