CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के पूजन की तैयारियों का मुआयना ​किया

राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का आयोजन पांच अगस्त को तय ​किया गया जिसके लिए पहले से ही तैयारियां जुटी हुई है । जिसमे मुख्यमंत्री बड़े साधु-संतों से भी रूबरू ​होंगे, तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे
CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के पूजन की तैयारियों का मुआयना ​किया

डेस्क न्युज. अयोध्या में अफसरों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पूजन और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर परीक्षण बैठक करेंगे । अयोध्‍या में प्रस्तावित राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह का आयोजन पांच अगस्त को तय ​किया गया जिसके लिए पहले से ही तैयारियां जुटी हुई है । जिसमे मुख्यमंत्री बड़े साधु-संतों से भी रूबरू ​होंगे, तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के दौर पर अयोध्या में पांच अगस्त के समारोह में सिर्फ 200 लोग को  शामिल किया जाएगा । मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन करने का दौरा करेंगे, फिर राममंदिर भूमि पूजन का जायजा लेंगे।

इससे कुछ ​दिन पहले भी मुख्यमंत्री अयोध्या का दौरा किया था , और उन्होंने वहां विकास सम्बन्धित कार्यो से बातचीत की थी । बैठक में उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों को ​आदेश दिया अयोध्या नगरी के विकास के लिए क्रमगत ​​तरीकें से सभी कार्य समय पर ​पूरा किया जाए । उन्होंने कहा था कि अयोध्या में आने वाले भक्तों को किसी तरह की ​परेशानी नहीं होनी चाहिए जिसके लिए उन्होंने सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया है ।

प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन शुरू ​हाने की संभावना को लेकर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं को निमंत्रण दिया गया है मुख्यमंत्री के इस दौरे में उनके साथ गृह मंत्रालय, पुलिस व पर्यटन विभाग के अधिकारी भी एकजुट होंगे उनके आने के कार्यक्रम को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया ​गया लेकिन उससे जुड़ी तैयारियों को तेजी से किया जा रहा है । कोरोना काल की वजह से ज्यादा लोग इक्टठा न हो ,और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया जाए​गा इसको लेकर भी ध्यान दिया जाएगा । ऐसे समय में पूरी जगह में साफ-सफाई और समतलीकरण की रूपरेखा भी तय की गई है ।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com