कांग्रेस विधायक का गहलोत के मंत्री पर बड़ा आरोप, सचिन पायलट भी हुए मुखर

राजस्थान में कांग्रेस सरकार लगातार अपनों के ही बयानों से घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस विधायकों के एक के बाद एक बयान यह तो साफ कर रहे हैं कि गहलोत सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। ताजा बयान सचिन पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का है, जिन्होंने एक बार फिर गहलोत सरकार पर हमला बोला है। वहीं अपने बयानों के जरिए मंत्री सुभाष गर्ग पर भी बड़ा हमला बोला है
कांग्रेस विधायक का गहलोत के मंत्री पर बड़ा आरोप, सचिन पायलट भी हुए मुखर

राजस्थान में कांग्रेस सरकार लगातार अपनों के ही बयानों से घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस विधायकों के एक के बाद एक बयान यह तो साफ कर रहे हैं कि गहलोत सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है। ताजा बयान सचिन पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी का है, जिन्होंने एक बार फिर गहलोत सरकार पर हमला बोला है। वहीं अपने बयानों के जरिए मंत्री सुभाष गर्ग पर भी बड़ा हमला बोला है।

वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि इस सरकार में अब तक कांग्रेस के लिए लाठियां खाने वालों की सुनवाई नहीं हुई

सोलंकी ने कहा कि इस सरकार में अब तक कांग्रेस के लिए लाठियां खाने

वालों की सुनवाई नहीं हुई है। कांग्रेस पार्टी जो दलित, आदिवासी, पिछड़े और

अल्पसंख्यकों के लोग वोट देते हैं, उन्हें हम बदले में क्या दे रहे हैं।

केवल वोट के वक्त ये वर्ग याद आता है।

जहां एससी, एसटी, माइनॉरिटी के वोट नहीं हैं,

वहां से कांग्रेस नेता चुनाव लड़कर देख लें, पता लग जाएगा।

वोट हमारा, दूसरे लोग मलाई खा रहे हैं यह नहीं चलेगा।

जिन्होंने बरसों काम किया, उनकी सुनने वाला कोई नहीं-वेद प्रकाश सोलंकी 

सोलंकी ने कहा कि पार्टी में उन कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई नहीं हो रही है,

जिन्होंने सालों तक पीसीसी में काम किया, सेवा की।

जयपुर शहर के लिए काम किया। अपने- अपने जिलों में काम किया, लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है।

10 महीने से कोई दलित कैबिनेट में नहीं है, हम किसके सामने अपना दुखड़ा रोएं।

अगर नया मंत्री नहीं बनाना तो किसी राज्य मंत्री को ही कैबिनेट मंत्री बना दीजिए।

एससी-एसटी विरोधी फैसलों में मंत्री गर्ग का हाथ : वेद प्रकाश सोलंकी

वेद प्रकाश ने मंत्री सुभाष गर्ग पर निशाना साधते हुए कहा- सरकार में कांग्रेस को वोट देने वाले वर्गों की बात उनके मंत्री ही तो उठाएंगे, जब उनके मंत्रियों को आप कमेटियों में लेंगे ही नहीं तो कौन बात सरकार में रखेगा। पहली बार के विधायक मंत्री सुभाष गर्ग नौ कमेटियों में हैं और दो से तीन बार जीत चुके टीकाराम जूली और भजनलाल जाटव जैसे मंत्री बाहर हैं। क्या सुभाष गर्ग ही अकेले पूरे राजस्थान की राजनीति को समझते हैं? इस सरकार में एससी, एसटी समुदाय के खिलाफ जितने फैसले हुए हैं, उनमें सुभाष गर्ग मिले हुए हैं। चाहे अंबेडकर पीठ का मामला हो या एससी-एसटी के बैकलॉग का मामला हो, मुख्यमंत्री से गलत फैसले करवाने में मंत्री गर्ग का ही हाथ रहा है।

सचिन पायलट भी हुए मुखर

बता दें कि जहां लगातार पायलट कैंप के विधायक गहलोत सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं अब 10 महीने बाद सचिन पायलट ने भी चुप्पी तोड़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने सियासी संकट और पायलट खेमे के दोबारा पार्टी में लौटने के दौरान बनी कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आने पर अब खुलकर नाराजगी जताई है। पाय़लट ने कहा कि 10 महीने हो गए, लेकिन मुझसे किया वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया, आधा कार्यकाल पूरा हो गया , लेकिन मुद्दे अभी अनसुलझें ही हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com