नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर वर्किंग कमेटी में नहीं बनी राय, पांच राज्यों में हार पर बोली सोनिया -“कांग्रेस में सुधार की दरकार”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा।
नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर वर्किंग कमेटी में नहीं बनी राय, पांच राज्यों में हार पर बोली सोनिया -“कांग्रेस में सुधार की दरकार”

नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर वर्किंग कमेटी में नहीं बनी राय : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों

और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए

सोमवार को कहा कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा।

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में यह भी कहा कि

वह इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करना चाहती हैं।

हर पहलू पर गौर किया जाएगा

नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर वर्किंग कमेटी में नहीं बनी राय : सोनिया ने कहा, ''हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है। यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराश हैं। मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए छोटे-छोटे समूह का गठन किया जाएगा और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए।''

उन्होंने कहा, ''हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला?

पहले कहा गया था कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा

इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे।''

सोनिया ने कहा, ''जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा।

ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा।

चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है। वेणुगोपाल कोविड 19 और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे।'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ''ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा।'' गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका

वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका। पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com