जोधपुर में स्कूल के पास चलता ठेका, प्रशासन बेपरवाह

ग्रामीणों ने किया विरोध तो पहुंची पुलिस, ठेके को कराया बंद..
जोधपुर में स्कूल के पास चलता ठेका, प्रशासन बेपरवाह

डेस्क न्यूज – सरकार चाहे कितने ही कानून बना ले..लेकिन लोग कोई ना कोई जूगाड़ लगा ही लेते है। ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के बासनी इलाके के सांगरिया का आया है..

एक दुकानदार ने इलाके में ही अस्थाई कंटेनर लगा शराब का ठेका शुरू कर दिया। तो गांव की महिलाएं विरोध करने पहुंच गयी,

बताया जा रहा ये दुकान गांव मे जाने वाले एकमात्र रास्तें पर खोली गई..यंहा से ही करीब 100 मीटर दूरी पर स्कूल है, गांव से महिलाएं और पढने वाली बालिकाएं भी इधर से ही आती जाती है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा का खतरा रहता है।

विरोध देख बासनी पुलिस मौके पर पहुंची, थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि महिलाओं ने मोहल्ले में शराब नही बेचने देने की बात कही, और साथ ही दुकान बंद करने की हिदायत दी।

हालाकि पुलिस ने दुकान तो बंद करवा दी लेकिन महिलाओं को शक है कि दुकान में कंटेनर रख वह फिर से शराब बेच सकता है।

यह दुकान गुरूवार को खोली गई थी जिससे बाद से ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था..जिसके बाद महिलाओं ने दुसरे दिन भी दुकान पर शराब  की बिक्री नहीं होने दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com