न्यूज़– साल 2020 के छह माह होने को हैं और अभी तक दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच दुनिया के नौ देश ऐसे भी हैं जिन्होंने खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है। हालांकि पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरफ से कहा गया है कि जब तक दुनिया में कहीं एक भी कोरोना का मरीज है, कोई भी खुद को कोरोना फ्री नहीं कह सकता है। जानिए कौन से हैं वो नौ देश जहां पर अब कोरोना के मामले नहीं हैं।
न्यूजीलैंड
आठ जून को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा आरड्रेन ने ऐलान किया कि उनके देश में अब कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है। सरकार का कहना है कि उनके यहां कोरोना का आखिरी मरीज भी ठीक हो चुका है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में अब कोरोना को कोई भी मामला नहीं है। न्यूजीलैंड में कोरोना के बस 1500 केस सामने आए थे और 22 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। न्यूजीलैंड में करीब सात हफ्तों का सख्त लॉकडाउन घोषित किया गया था। नौ जून को पीएम आरड्रेन ने देश में कोरोना को रोकने के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया। हालांकि देश ने अपनी सभी सीमाओं को सील किया हुआ है।
तंजानिया
रविवार को तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने ऐलान किया उनका देश कोरोना फ्री हो गया है। उनका दावा था कि प्रार्थना की शक्ति की वजह से अब देश में कोरोना के मामले खत्म हो गए हैं। राष्ट्रपति ने यह दावा उस समय किया जब इस अफ्रीकी देश ने छह हफ्तों पहले ही वायरस से जुड़े आंकड़ों की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा करना बंद कर दिया था। राष्ट्रपति मागुफुली ने रविवार को एक चर्च में कहा, 'हमारे देश में ईश्वर की ताकत से कोरोना खत्म हो गया है।' तंजानिया में कोरोना के मामले छछह हफ्तों तक 509 पर ही टिके रहे। स्वास्थ्य अधिकारी, विपक्ष और अब पड़ोसी देशों को डर सता रहा है कि पूर्वी अफ्रीका के इस देश में मामले बढ़ सकते हैं। विपक्ष की मानें तो तंजानिया में कोरोना के मामले 10 हजार से लेकर लाखों में हो सकते हैं।
वेटिकन
छह जून को इटली के शहर वेटिकन सिटी ने ऐलान किया है कि उनके यहां पर अब कोविड-19 को कोई केसस नहीं है। अथॉरिटीज के मुताबिक सभी 12 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वेटिकन प्रवक्ता मतेओ ब्रूनी ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि देश में आखिरी संक्रमित व्यक्ति भी हाल के दिनों में ठीक हो गया है और उसका टेस्ट अब निगेटिव आया है। इस देश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। सात जून को पोप फ्रांसिस ने इस संकट के बाद पहली बार सेंट पीटर स्क्वायर पर अपना संबोधन दिया।
फिजी
फिजी ने जून के पहले हफ्ते में खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया था। 18 लोग जिन्हें कोरोना संक्रमण था वे सभी पूरी तरह से ठीक हो गए थे। यहां के प्रधानमंत्री फ्रैंक बिइनिमारामा ने शुक्रवार को कहा था कि फिजी में आखिरी कोरोना मरीज भी ठीक हो चुका है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'हम टेस्टिंग की संख्या को बढ़ा रहे हैं लेकिन आखिरी केस सामने आए हुए 45 दिन हो गए हैं। अब तक किसी की मौत नहीं हुई है और रिकवरी रेट 100 प्रतिशत है।' उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रार्थनाओं, कड़ी मेहनत और विज्ञान ने हमें जवाब दिया है।' फिजी की आबादी नौ लाख है और अप्रैल माह में कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया था।
मोंटेनगेरो
यूरोप के देश मोंटेनगेरा ने 24 मई को खुद को कोविड-19 फ्री घोषित किया था। यहां पर मार्च माह में पहला केस आया था। इसके साथ ही यह यूरोप का पहला देश बना था जो कोविड-19 से फ्री हुआ था। मोंटेनगेरो में कोविड-19 के 324 पुष्ट केस सामने आए थे जबकि नौ लोगों की मौत हो गई थी।
सेशेल्स
सेशेल्स ने 18 मई को खुद को वायरस से फ्री घोषित कर दिया था। सेशेल्स के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया था कि सभी संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। सेशेल्स में कोविड के 11 केस आए थे और यहां पर किसी की मौत नहीं हुई थी।
सेंट किट्स एंड नेविस
वेस्टइंडीज के देश सेंट किट्स एंड नेविस ने खुदद को 19 मई को कोविड-19 से मुक्त घोषित किया था। यहां पर 15 मरीज थे और सभी लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सरकार का कहना था कि इन सभी केसेज की ट्रैवेल हिस्ट्री सामने आई थी।
तिमोर
दक्षिण एशिया के देश तिमोर ने 15 मई को कोरोना से फ्री होने का दावा किया था। यहां पर 24 मामले सामने आए थे और सभी ठीक हो गए थे। यहां किसी की मौत महामारी से नहीं हुई थी ।
पापुआ न्यू गिनी
4 मई को पापुआ न्यू गिनी ने खुद को कोरोना फ्री बताया था। यहां पर 24 मामले थे और सभी ठीक हो गए थे। वायरस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई थी।