Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को दी बड़ी राहत : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
अब वरिष्ठ नागरिकों को राजकीय चिकित्सक के परामर्श पर मुख्यमंत्री निशुल्क योजना से दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी किये हैं।
Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों को दी बड़ी राहत : दरअसल राज्य सरकार के संज्ञान में आया था कि वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य रोगी जिनकी chronic Diseases को नियमित दवाएं चलती हैं
वे COVID-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण ना तो अस्पताल जा पा रहे हैं
और ना ही राजकीय चिकित्सक से परामर्श प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10 अप्रैल 2021 या उसके बाद के राजकीय चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर नियमित दवाएं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। चिकित्सकीय परामर्श की पर्ची की दवा राज्य के किसी भी अस्पताल / सीएचसी / पीएचसी से प्राप्त की जा सकती है।
इसके साथ ही राजस्थान राज्य के समस्त कैमिस्टों को निर्देश दिये गये हैं कि 10 अप्रैल 2021 के बाद के चिकित्सकीय परामर्श (prescription) के आधार पर जो दवायें मरीज को नियमित रूप से दिया जाना आवश्यक हो वो उपलब्ध कराई जायें। इसके साथ ही चिकित्सकीय परामर्श पर्ची (prescription) पर "दवा उपलब्ध करवा दी गई"।
लिखते हुए अपनी मुहर भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अखिल अरोड़ा के आदेश के अनुसार उक्त आदेश राज्य में लॉकडाउन समाप्त होने पर स्वतः ही निष्प्रभावी हो जायेंगे। वरिष्ठ नागरिक कर रहे थे मांग।
कोविड-19 के कारण वरिष्ठ नागरिक अस्पताल नहीं जा पा रहे थे। इसकी वजह से उन्हें दवाइयां मिलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में जब यह मामला सामने आया तो उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मामले को देखने की बात कही थी।