कोरोना कहर: पिछले 24 घंटो में अमेरिका में 1400 से ज्यादा लोगो की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव जारी है, सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी, कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है
कोरोना कहर: पिछले 24 घंटो में अमेरिका में 1400 से ज्यादा लोगो की मौत

न्यूज़- अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव जारी है, सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी, कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 66 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

जिस तरह से अमेरिका में हर रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है, उसने ट्रंप सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा रविवार सुबह सात बजे तक 66,368 पहुंच गया है, जबकि महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11लाख 32 हजार 512 हो गई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस बात के सबूत देखे हैं कि जो साफ करते हैं कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से ही फैला है। उन्होंने चीन को धमकी देते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस संकट के चलते नए टैरिफ लगाएंगे, ट्रंप से जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि आप कैसे इतने भरोसे के साथ कह सकते हैं कि चीन के वुहान लैब से ही कोरोना फैला, क्या आपने इसके सबूत देखे हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हां मैंने देखे हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है। 24 घंटे में अभी तक इतने केस नहीं आए थे। ऐसे में लगातार लॉकडाउन और तमाम एहतियात के बावजूद केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 37,336 हो गई है और 1218 मौतें हुई हैं। देश में इस समय 26167 एक्टिव केस हैं यानी इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 9951 मरीज रिकवर हुए हैं और अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com