राजस्थान में 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 10 मई से 24 मई तक 15 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस दौरान शादी समारोह पर भी रोक लगा दी गई है।
राजस्थान में 10 से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन :
राजस्थान में गुरुवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,532 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 161 और मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में अभी 1,98,010 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अब तक कुल 5,182 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,532 और संक्रमित मिले है. इसमें जयपुर में 3440, जोधपुर में 3201, उदयपुर में 932, अलवर में 910, बीकानेर में 901 नये रोगी शामिल है. आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 16,044 और मरीज ठीक हुए है।