Corona Vaccine : कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लग गई है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन की पहली डोज लेने पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाना है वह केंद्र पर जाने से पहले तमाम क्वेरी कर रहे हैं। इन्हीं सवालों के जानिए जवाब…
जवाब- अगर आपको बुखार आ रहा है तो अभी वैक्सीन मत लगवाइए। पैरासिटामाल खाकर आराम करिए। अगर बुखार कम नहीं हो रहा है तो कोरोना की जांच करा लें। याद रखिए कि जब तक फीवर है तब तक कोविड वैक्सीन मत लगवाइएगा। Corona Vaccine
जवाब- बहुत से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार आता है। लेकिन इसमें चिंता की बात नही है। अगर अधिक दिक्कत हो रही है तो पैरासिटामाल ले सकते हैं। यह बुखार अपने आप एक से दो दिन में उतर जाएगा। अपने मने से भ्रम निकाल दीजिए। चक्कर भी नहीं आएगा। वैक्सीन अगर खाली पेट लगवाई है तो हल्की वोमेटिग हो सकती है। हो सकता है आपको पहले से कोई समस्या रही हो। कुल मिलाकर घबराने की जरूरत नही है।
जवाब- ऐसा नहीं है। जो लोग ऑनलाइन रजिस्टेशन करा रहे हैं उनको वरीयता के क्रम में स्लॉट बुक किया जा रहा है। हो सकता है कि जब आप ने रजिस्टेशन कराया है तो तब स्लॉट खाली न हो। इसलिए वेट करिए अपने आप आपके पास मैसेज आएगा। जिसमें डेट और टाइम मैंशन रहेगा।
जवाब- दोनों वैक्सीन अलग-अलग पैटर्न पर तैयार हुई हैं। इसलिए जिसने पहली डोज जिस वैक्सीन की ली है उसे दूसरी डोज उसी वैक्सीन की दी जाएगी। फिर चाहे वह कोविशील्ड है या को वैक्सीन। आपके सेंटर पर जल्द ही को वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएगी।
Note : (ये सवाल-जवाब विशेषज्ञों की राय और जानकारी पर आधारित है वैक्सीन लगवाने से पहले कोई डॉक्टर से सलाह जरूर लें)