देश में तीसरी लहर की आहट, राजस्थान के डूंगरपुर और दौसा मे बड़ी संख्या में बच्चे पाए गये संक्रमित : देश में पिछले साल आई कोरोना की लहर ने खासा नुकसान पहुंचाया था वहीं इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर अपना हाहाकार मचाए हुए है, इस सबके बीच देश में तीसरी लहर आने की बात भी कही जा रही है और इसे खासा भयानक और बेहद तीव्र बताया जा रहा है।
इसे लेकर सरकार भी संजीदा है और इससे निपटने की तैयारियों में जुटी है कहा जा रहा है कि तीसरी लहर की जद बच्चे ज्यादा आएंगे, वहीं राजस्थान के दौसा में करीब 345 बच्चों में कोरोना संक्रमण मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
देश में तीसरी लहर की आहट, राजस्थान के डूंगरपुर और दौसा मे बड़ी संख्या में बच्चे पाए गये संक्रमित : पिछले दिनों डूंगरपुर जिले में महज 10 दिनों में 512 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब प्रदेश के दौसा जिले में भी 345 बच्चों के महामारी की चपेट में आने की खबर है। यह केस पिछले 22 दिनों में आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें अभी कोई बच्चा गंभीर नहीं है। इनमें किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा है।
राजस्थान के चिकित्सा विभाग के आंकड़ों की मानें तो साफ होता है कि राजस्थान के दौसा जिले में भी 1 मई से 21 मई तक 0 से 18 वर्ष तक के 341 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, यानी संक्रमण बच्चों में ज्यादा देखने को मिल रहा है बनिस्बत युवा और बुजुर्गों के।
लेकिन दौसा में बताया जा रहा है कि इसमें से किसी भी बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट नहीं करना पड़ा, जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है और जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा गया है साथ ही और भी जो जरूरी कदम हैं उन्हें उठाया जा रहा है।
गौर हो कि कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का शिकार बच्चे ही ज्यादा होंगे ऐसे में राजस्थान के दौसा में खासी तादाद में बच्चों के संक्रमित मिलने से तीसरी लहर को लेकर डर की भावना लोगों के मन में घर कर रही है।
दौसा में इतने बच्चों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद राजस्थान सरकार अलर्ट हो गई है और ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव और डोर-टू-डोर घूमकर और लोगों का कोविड टेस्ट करने का अभियान शुरू करने जा रही हैं वहीं गांव में ही कोविड सेंटर बनाकर उनका इलाज भी करने की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है।