पटरी पर आने लगी है गाड़ी; दिल्ली और UP के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू, जानिये टाइमिंग और शेड्यूल

हाथरस अनारक्षित मेल भी शुरू हो चुकी है। 1 जून से यह गाड़ी सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हाथरस से चलने लगी है।
पटरी पर आने लगी है गाड़ी; दिल्ली और UP के बीच लोकल ट्रेन सेवा शुरू, जानिये टाइमिंग और शेड्यूल

डेस्क न्यूज़: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने के बाद कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद सरकार ने धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच पैसेंजर ट्रेन फिर से शुरू कर दी गई है। फिलहाल वेस्ट यूपी से दिल्ली जाने के लिए हाथरस से आने वाली ट्रेन में सवार हो सकते हैं। वहीं, अलीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में आप बैठ सकते हैं।

हाथरस-दिल्‍ली जंक्शन के बीच अनारक्षित मेल शुरू

हाथरस अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। 1 जून से यह ट्रेन हाथरस से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से शाम 05:55 बजे रवाना होगी और रात 9:20 बजे हाथरस पहुंचेगी। हाथरस से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन की संख्या 04417 होगी। वहीं दिल्ली से हाथरस के बीच चलने वाली इस ट्रेन की संख्या 04418 होगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

दिल्ली और हाथरस के बीच चलने वाली अनारक्षित ट्रेन सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चोला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार और दिल्‍ली शाहदरा जंक्शन पर रुकेगी।

नई दिल्‍ली-अलीगढ़ के बीच ट्रेन शुरू

दिल्ली-हाथरस मेल के अलावा 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्ली-अलीगढ़ अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल भी चलेंगी। यह ट्रेन अलीगढ़ से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और सुबह 9.25 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन शाम 6.20 बजे वापस आएगी और रात 9.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

अलीगढ़ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकन्‍दरपुर, गंगरोल, चोला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्‍ट, आनंद विहार, मंडावली, चंदर विहार, तिलक ब्रिज और शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com