भारत के लिए अहम हैं अगले 6 से 18 महीने, आ सकती है संक्रमण की नई लहरें: वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का दावा चिंता बढ़ाने वाला है। दरअसल, स्वामीनाथन ने संभावना जताई है कि भारत में कोरोना संक्रमण की अभी और नई लहरें आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के लिए अगले 6 से 18 महीने में किए गए प्रयास काफी अहम होंगे
भारत के लिए अहम हैं अगले 6 से 18 महीने, आ सकती है संक्रमण की नई लहरें: वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन
Updated on

भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का दावा चिंता बढ़ाने वाला है। दरअसल, स्वामीनाथन ने संभावना जताई है कि भारत में कोरोना संक्रमण की अभी और नई लहरें आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के लिए अगले 6 से 18 महीने में किए गए प्रयास काफी अहम होंगे।

डॉ. स्वामीनाथन ने संभावना जताई है कि भारत में कोरोना संक्रमण की अभी और नई लहरें आ सकती हैं

उन्होंने बताया कि संक्रमण काल में वायरस में होने वाले बदलाव और नए

वैरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावी क्षमता जैसी कई चीजों पर भी यह

निर्भर करेगा कि आगे भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना की स्थिति क्या रहेगी।

2021 के अंत तक ऐसी संभावना है कि दुनिया की 30% आबादी को टीका लग जाएगा।

ऐसे में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होगा।

हालांकि, हर्ड इम्यूनिटी तक पहुंचने के लिए अभी तक

कोई जानकारी नहीं है कि यह कितने लोगों के वैक्सीनेशन के बाद संभव हो पाएगी।

भारत में मिला वायरस का B1.617 वैरिएंट कोरोना के ओरिजिनल स्ट्रेन के मुकाबले दोगुना ज्यादा संक्रामक है-डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में मिला वायरस का B1.617 वैरिएंट कोरोना के ओरिजिनल स्ट्रेन के मुकाबले दोगुना ज्यादा संक्रामक है। अब तो यह वैरिएंट भी दो अलग-अलग स्ट्रेन में बंट गया है। इनके म्यूटेशन में बदलाव दिख रहा है। हालांकि, यह कितना गंभीर या खतरनाक है, इसके रिजल्ट का इंतजार हम सभी को है।

डॉ. स्वामीनाथन ने बताया कि भारत में मौजूद वैक्सीन नए वैरिएंट और उसके म्यूटेंट के खिलाफ भी कारगर है

डॉ. स्वामीनाथन ने बताया कि भारत में मौजूद वैक्सीन नए वैरिएंट और उसके म्यूटेंट के खिलाफ भी कारगर है। उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है। हो सकता है वैक्सीनेशन के बाद भी लोग संक्रमित हों, लेकिन कंप्लीट वैक्सीनेशन के बाद एक बड़ी आबादी को गंभीर खतरे से बचाया जा सकता है।

कुल मिलाकर वैक्सीन 100% सुरक्षा तो नहीं दे सकता, लेकिन आपको बड़े खतरे से जरूर बचा सकता है। कुछ देशों में 40 से 50% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई हैं। वहां मौतें भी कम हुई हैं। लोग सामान्य जिंदगी की ओर लौट रहे हैं।

लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। कई ने तो अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग आबादी को भी वैक्सीन नहीं दी है। इन देशों में संक्रमण की नई लहर आने की संभावना है।

भारत में मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने की जरूरत

डॉ. स्वामीनाथन ने भारत में मेडिकल फैसिलिटी बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत समेत कई देशों में मौतों के आंकड़े कम आंके गए हैं। भारत में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है। खासकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तरों पर इसे ठीक करना ज्यादा बेहतर होगा।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com