न्यूज़- राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 11 जून की सुबह साढ़े दस बजे तक जारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में 51 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़कर 11 हजार 536 हो चुकी है।
राजस्थान में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां डेढ़ माह के बाद फिर से कोरोना की एंट्री हुई है। उन्हीं जगहों में से एक परमाणु नगरी पोकरण। जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण में 45 दिन बाद एक व्यक्ति की कोरोजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति एयरफोर्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। बुधवार रात को आई रिपोर्ट में इसके कोरोना की पुष्टि हुई है। इसे उपचार के लिए पोकरण से जैसलमेर भेजा गया है।जैलसमेर प्रशासन ने पोकरण के लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क रहने की सलाह दी है।
बता दें कि पोकरण में कोरोना पॉजिटिव का यह 36वां केस है। इससे पहले सभी 35 मामले अप्रैल 2020 में सामने आए थे। सभी कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक लोकर घर भी लौट चुके हैं। मई माह में पाकरण में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया था। अब 10 जून को एयरफोर्स के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लोगों में हड़कंप मच गया। पोकरण के वार्ड-6 की दर्जियों की गली में रहने वाला यह व्यक्ति दिल्ली में भारतीय वायुसेना में कार्यरत है। तीन दिन पहले ही अपने घर आया है। पोकरण चिकित्सा विभाग अब इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता लगाने में जुट गई है।
पोकरण में कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना पर उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, तहसीलदार राजेश विश्रोई, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ तत्काल वार्ड छह में पहुंचे। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया के साथ संक्रमित के घर तथा आसपास स्थित गलियों का निरीक्षण किया। तत्काल दर्जियों की गली सहित आसपास स्थित गलियों को सील करने के निर्देश दिए।
Like and Follow us on :