50 फीसदी लोग नहीं पहन रहे मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय की स्टडी में खुलासा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि देशभर में 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं
50 फीसदी लोग नहीं पहन रहे मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय की स्टडी में खुलासा
Updated on

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अध्ययन के हवाले से कहा है कि देशभर में 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोविड-19 संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं.

देशभर में 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं

मंत्रालय ने कहा कि 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी

जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन 13 से 19 मई के बीच

ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है.

सरकार ने कहा कि सात राज्यों में संक्रमण के मामलों की दर 25 प्रतिशत से अधिक है,

जबकि 22 राज्यों में यह 15 प्रतिशत से अधिक है.

जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या बढ़कर औसतन 45 लाख तक हो जाएगी

सरकार ने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी

जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और

12 सप्ताह में इसमें औसतन 2.3 गुना की वृद्धि हुई है. इसने कहा कि जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या बढ़कर औसतन 45 लाख तक हो जाएगी

देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बृहस्पतिवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन टीके की 14,56,088 खुराक दी गईं.

मंत्रालय ने बताया कि 18-44 साल आयवुर्ग के 7,36,514 लोगों को बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 85,84,054 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 19,18,10,604 खुराक लगायी गयी हैं.

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com