वैक्सीन के लिए गांवों में शुरू हुई लड़ाई: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पहुंच रहे लोगों को ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर रोका, बोले- पहले हमें लगेगी वैक्सीन

देश में निर्मित वैक्सीन विदेश भेजी तो जनता ने सरकार को खूब कोसा। वैक्सीन की ये लड़ाई अब गांव और कस्बों तक पहुंच गई है। गांवों में रास्ते रोके जाने लगे हैं। पहचान पत्र देखकर ही लोगों को गांव से एंट्री दी जा रही है। दरअसल, गांव के लोग दूसरी जगहों से आने वालों को अपने केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं लगवाने दे रहे हैं
वैक्सीन के लिए गांवों में शुरू हुई लड़ाई: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पहुंच रहे लोगों को ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर रोका, बोले- पहले हमें लगेगी वैक्सीन
Updated on

देश में निर्मित वैक्सीन विदेश भेजी तो जनता ने सरकार को खूब कोसा। वैक्सीन की ये लड़ाई अब गांव और कस्बों तक पहुंच गई है। गांवों में रास्ते रोके जाने लगे हैं। पहचान पत्र देखकर ही लोगों को गांव से एंट्री दी जा रही है। दरअसल, गांव के लोग दूसरी जगहों से आने वालों को अपने केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं लगवाने दे रहे हैं।

गांव के लोग दूसरी जगहों से आने वालों को अपने केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं लगवाने दे रहे हैं

जो ऑनलाइन स्लॉट बुक कराकर पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए गुरुवार को

अलवर शहर के निकट उमरैण व ढहरा सीएचसी पर ग्रामीणों ने ताला जड़

दिया। उनका कहना था कि पहले हमारे गांव के लोगों को वैक्सीन लगेगी।

वैक्सीन लगवाने के लिए अलवर शहर से उमरैणा पहुंच रहे लोगों को ग्रामीणों

ने सीएचसी पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। वे बाहर रोड़ पर खड़े होकर अधिकारियों को अवगत कराते रहे। बाद में पुलिस ने आकर सबको खदेड़ दिया।

साफ कह रहे हैं गांव के लोगों के लिए वैक्सीन भेजी गई है, यहां के लोगों को ही लगाई जाएंगी

वहीं, अलवर शहर के निकट ढहरा गांव में भी यही हालात हैं। यहां भी वैक्सीनेशन का सेंटर है। अलवर शहर के नजदीक होने के कारण यहां भी काफी संख्या में शहर के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवाने पहुंच जाते हैं। पिछले दो दिनों से ग्रामीणों ने बाहर से आने वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने दे रहे। साफ कह रहे हैं गांव के लोगों के लिए वैक्सीन भेजी गई है। यहां के लोगों को ही लगाई जाएंगी।

गांव के लोग ने शुरूआत में नहीं लगवाई वैक्सीन

वैक्सीन के शुरूआत में ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे। उस समय बॉर्डर से लगने वाले गांवों में हरियाणा व उत्तरप्रदेश के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। बाद में वहां भी दूसरी जगहों के लोगों को आने से रोक दिया गया। अब तो गांव-गांव में लड़ाई शुरू हो गई है। कस्बे के लोगों को भी गांव के पीएचसी व सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने से रोकने लगे हैं। असल में वैक्सीन कम हैं और लगवाने वाले अधिक हैं। इस कारण चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के सामने भी मुश्किलें आ गई हैं।

कि अब गांवों में लोग वैक्सीन लगवाने आगे आने लग गए

आरसीएचओ डॉ अरविंद गेट ने बताया कि अब गांवों में लोग वैक्सीन लगवाने आगे आने लग गए। दूसरी तरफ वैक्सीन आना कम हो गई है। इस कारण शहर के लोगों को बाहर ग्रामीण रोकने लग गए। अब लोगों को अपने नजदीक के केन्द्रों पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए। ताकि कोई दिक्कत नहीं आए।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com