कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले राजस्थान में आज ड्राइ रन का दूसरा चरण चल रहा है। वही राजस्थान के सभी जिलों में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 102 केंद्र बनाए गए हैं।

जयपुर में छह जगहों पर डमी वैक्सीनेशन
सीएमएचओ ने बताया कि जयपुर में ड्राई रन के लिये तीन होस्पिटल को सेलेक्ट किया गया हैं। वही राजधानी में तीन जगहों पर ड्राई रन किया जा रहा है। जिसमे सीएचसी जामडोली और सीकर रोड पर सीकेएस और शास्त्री नगर स्थित कांवटिया हॉस्पिटल शामिल हैं।
लेकिन इसके अलावा अब 3 और बनाए गए हैं। जिसमें जयपुरिया अस्पताल दुर्गापुरा, पीएचसी वाटिका और यूपीएचसी जगतपुरा को शामिल किया गया हैं। अब जयपुर में छह जगहों पर डमी वैक्सीनेशन हो रहा है। डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण के ड्राई रन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनका कहना है कि 2 जनवरी को पहला चरण सफल रहा था।
वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी
डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर इस बार भी ड्राई रन के लिए 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। उन्होने बताया कि इस रिहर्सल में वो सभी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जो आगे टीकाकरण के लिए की जाएगी । इस दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई,
स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया है।
डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के
3 राज्य स्तरीय, 7 संभाग स्तरीय, 34 जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाए गए है। और इसके अलावा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर
दो हज़ार चार सौ चवालीस कोल्ड पैन पाइंट्स कार्यशील हैं।
उनके कहे अनुसार सात दिसंबर तक चार लाख चौबीस हज़ार एक सौ बानवे लाभार्थियों का डेटा
कोविन साफ्टवेयर में अपलोड कर किया जा चुका हैं। और वैक्सीनेशन के लिए तिरपन हज़ार छह सौ उनसठ जगह
और अठारह हज़ार छह सौ चौंतीस वैक्सीनेटर्स को चुना गया हैं।