चोर में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि; पंजाब के एक जज व 7 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में

आरोपी का एक साथी मेडिकल चेकअप के दौरान भाग गया था जिसकी तलाश जारी है। बतौर रिपोर्ट्स, संक्रमित आरोपी के 11 परिजन भी क्वारंटीन किए गए हैं।
चोर में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि; पंजाब के एक जज व 7 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में

डेस्क न्यूज़ लुधियाना में एक कथित चोर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पंजाब पुलिस के सात जवानों और एक न्यायाधीश समेत 10 लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया है।

पुलिस ने गत सोमवार को फोकल प्वाइंट पर एक अन्य शख्स को भी पकड़ा था जो हिरासत से भागने में सफल रहा।

सहायक पुलिस आयुक्त वैभव सहगल ने बताया कि इलाके के निवासियों ने दो कथित चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्हें बाद में जज मोनिका सिंह की अदालत में पेश किया गया।

दोनों शख्स लगातार खांस रहे थे जिसके बाद अदालत ने उनकी मेडिकल जांच का आदेश दिया।

जांच के दौरान एक भाग जाने में सफल रहा, वहीं दूसरे को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

आरोपियों के बयान लेने वाले और शुरूआती जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए भेज दिया गया। न्यायाधीश को भी पृथक रहने को कहा गया है।

पृथकवास पर भेजे गये कुल 10 लोगों में दो अन्य नागरिक भी हैं। सहगल ने बताया कि भाग गये शख्स की तलाश जारी है।

पंजाब में कोविड-19 के कुल 130 मामले दर्ज किये गये हैं और राज्य में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com