कोरोना वायरस ने शादी का खर्चा घटाया, रिश्तेदार भी नहीं हो पा रहे शामिल

25 लाख रुपए के खर्च वाली शादी मात्र 25 हजार रुपए में निपटाई
कोरोना वायरस ने शादी का खर्चा घटाया, रिश्तेदार भी नहीं हो पा रहे शामिल

न्यूज – 24 मई को अजमेर के समाजसेवी और अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के प्रमुख पदाधिकारी सुभाष काबरा के साथ नागौर के मकराना में एक विवाह समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। यह विवाह जालौर निवासी कमल किशोर मूंदड़ा के पुत्र यश और मकराना निवासी संजय रादंड की पुत्री राधिका के साथ हुआ। कोरोना वायरस के प्रकोप में हुई इस शादी की चर्चा तो मैं आगे करुंगा, लेकिन पहले यह बताना चाहता हंू कि समाजसेवी सुभाष काबरा के सहयोग के कारण यही शादी 29 व 30 अप्रैल को अजमेर में होने वाली थी। इस शादी के लिए अजमेर का प्रमुख समारोह स्थल ग्रेंड जीनिया,होटल मानसिंह, लेक विनोरा आदि की बुकिंग की गई थी। कोई एक हजार मेहमानों को भी आमंत्रित किया जा रहा था।

समारोह स्थल, होटल बुकिंग दो दिन के मेहमानों के खाने पीने पर कम से कम 25 लाख रुपए खर्च हो रहा था, लेकिन राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च से ही लॉकडाउन हो गया। ऐसे में 29 व 30 अप्रैल को महिला संगीत और शादी का समारोह नहीं हो सका। बाद में दोनों परिवारों ने मिल कर तय किया कि मकराना में सादगीपूर्ण तरीके से शादी कर ली जाए। शादी की तारीख 24 मई तय की गई। चूंकि पाबंदियों के बीच हुई इस शादी में मैं स्वयं उपस्थित रहा, इसलिए ब्लॉग को पढऩे वाले पाठकों को आंखों देखा हाल सुना रहा हंू।

इस शादी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जालौर से दूल्हे की माताजी शकुंतला मूंदड़ा और एक मात्र बहन सुरभि काबरा भी नहीं आईं। यानि अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिवार की अन्य महिलाओं को रोकने के लिए कितना सख्त निर्णय लिया गया। यह सही है कि पूर्व में वर पक्ष से जुड़ी महिलाएं विवाह समारोह में उपस्थित नहीं होती थी, लेकिन बदले जमाने में दूल्हे की माताजी और एक मात्र बहन को रोकना बहुत मायने रखता है। मकराना की शादी में दूल्हे के पिता और मामा आदि ही शामिल हुए। दुल्हन राधिक की माताजी इस बात से खुश थी कि तोरण की रस्म घर पर ही हो रही है। नए जमाने में तोरण की रस्म लड़की वाले के घर पर होना एक तरह से बंद ही हो गया है।

लोग बड़े बड़े समारोह स्थलों पर शादी की रस्म करते हैं। और अब तो डेस्टीनेशन का जमाना है। यानि किसी तीसरे शहर में विवाह होना। ऐसे जमाने में कोरोना की बजह से 50 व्यक्तियों के साथ लड़की वाले के घर पर विवाह होना पुराने जमाने की याद ताजा कराता है। मकराना के आनंद नगर कोलॉनी में लड़की वालों ने अपने बंगले में शानदार तरीके से सजाया तथा पड़ौस से 200 मीटर की दूरी पर एक बंगला सगाई की रस्म के लिए ले लिया। हम अजमेर से प्रात: 8 बजे चले और करीब दस बजे मकराना पहुंच गए। नाश्ते के बाद 11 बजे सगाई की रस्म हो गई तथा दोपहर एक बजे बारात निकली जो मुश्किल से दस मिनट में लड़की वालों के घर पहुंच गई। रोशनी के नाम पर सूरज देवता की तमतमाती किरणें थी तो बैंड पार्टी के तौर पर मात्र एक ढोल वाला।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com