न्यूज – कोरोना वायरस का प्रकोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11 हजार, 929 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 311 मरीजों की मौत हो गई हुई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले की संख्या 3 लाख, 20 हजार, 922 पहुंच गई है। इनमें से 1 लाख, 49 हजार, 348 मामले सक्रिय हैं, जबकि एक लाख, 62 हजार, 379 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल मौतों की संख्या 9195 पहुंच गई है।
आपको देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत को संक्रमण के एक लाख मामले तक पहुंचने में 64 दिन लगे।
अगले पखवाड़े में मामले बढ़कर दो लाख हो गए अब देश में संक्रमण के 3,20,922 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मामले दुगुने होने की दर 15.4 दिन से बढ़कर 17.4 दिन हो गई है।
Like and Follow us on :