फिर थमी सांसे : कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत

हालांकि सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है.
फिर थमी सांसे : कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हाहाकार मचा है.

मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच खबर है

कि कर्नाटक के चमराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा कोरोना मरीजों की

मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था

वो सारे वेंटिलेटर पर थे. ये दूसरा मौका है जब कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से मरीजों की मौत हुई है.

इससे पहले शनिवार को भी राज्य 12 मरीजों की जान गई थी.

हालांकि सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया है.

ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई थी.

कर्नाटक में कालाबुर्गी के KBN अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत हो गई थी.

चामराजनगर में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई मुश्किल

उन्होंने कहा कि सप्लायर्स अभी मैसूर की जरूरत की ऑक्सीजन ही नहीं पूरी कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगातार चामराजनगर के लिए सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है। एमआर रवि ने कहा कि वे खुद ऑक्सीजन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और रविवार रात ही उन्होंने अस्पताल को 60 सिलेंडर मुहैया करवाए हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com