कोरोना LIVE अपडेट : देश में 24 घंटे में 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13,699 हो गया है
कोरोना LIVE अपडेट : देश में 24 घंटे में 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

न्यूज –  भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 14831 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जबकि 445 लोगों की मौत हुई, भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 4,25,282 हो गई है इनमें 1,74,384 एक्टिव केस है जबकि 2,37,195 लोग ठीक हुए हैं।

ठीक होने वालों का रिकवरी रेट बढ़ कर अब 55.77 फीसदी

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13,699 हो गया है हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का रिकवरी रेट बढ़ कर अब 55.77 फीसदी हो गया है।

ओडिशा में 143 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 143 नए कोरोना के केस सामने आए है, राज्य में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5303 तक पहुंच गई है जिनमें से 3720 लोग रिकवर हुए हैं और अभी भी 1562 केस एक्टिव है।

महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा 6000 तक पहुंचा

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3870 नए पॉजिटिव केस सामने आए, यहां पर कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,32,075 हो गई है रविवार को महाराष्ट्र में 186 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई इसी के साथ महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा 6000 हो गया है भारत में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले और सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में ही हुई है।


दिल्ली में रविवार को 63 मरीजों की मौत हुई

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3000 नए केस सामने आये, इसी के साथ दिल्ली में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है, पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 63 मरीजों की मौत हुई।

तमिलनाडु में लगातार पांचवें दिन  2000 से अधिक मरीज

तमिलनाडु में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए पिछले 24 घंटों में 2532 लोगों में कोरोनावायरस की संक्रमण होने की पुष्टि हुई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और तीन अन्य जिलों में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com