कोरोना इंडिया LIVE : संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार, 24 घंटे में 14933 नये केस

पिछले 24 घंटे में देश में 14933 नये केस, राजस्थान में कोरोना के अब तक 15431 मामले, जयपुर में कोरोना विस्फोट
कोरोना इंडिया LIVE : संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार, 24 घंटे में 14933 नये केस

डेस्क न्यूज – भारत में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगभग 15000 के पास पहुंच गए।

बीते 24 घंटे में 14933 नए मामले दर्ज किए गए वही 312 लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,40,933 पर पहुंच गया है जिनमें से 1,78,014 केस अभी भी एक्टिव है जबकि 14,011 लोगों की मौत हो चुकी है रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 2,48,190 है।

जयपुर में मंगलवार सुबह सबसे ज्यादा 89 पॉजिटिव मिले, धौलपुर में 49 और भरतपुर में 14 लोग संक्रमित

मंगलवार सुबह तक कोरोना के 199 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 89, भीलवाड़ा और सिरोही में 10-10, अलवर में 7, धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, बाड़मेर में 6, झुंझुनू में 4, अजमेर और झालावाड़ में 3-3 केस मिले। इसी तरह कोटा में 2, दौसा और दूसरे राज्य से आए 1-1 संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 15431 पहुंच गया है।

12,040 लोग रिकवर भी हो चुके

राज्य में अब तक कुल सात लाख से ज्यादा सैंपल का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें अब तक कुल ​मिलाकर 15431 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 12,040 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। इसमें से 11794 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो राज्य में अब कुल 3035 ही एक्टिव केस बचे हैं। जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य

देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस राज्य महाराष्ट्र में भी लगातार नये केस आ रहे हैं। अच्छे में अब कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1,35,796 हो गई है जबकि 61793 केस अभी भी एक्टिव है, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 67,706 है, राज्य में अब तक 6,283 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में नहीं घट रहे मरीज

दिल्ली में मरीजों की संख्या अब 62655 हो गई है, 23820 केस अभी भी एक्टिव है जबकि 36,602 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके है। दिल्ली में अब तक 2233 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अब देश की राजधानी में दोगुना हो रहे कोरोना टेस्ट

दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण जो टेस्ट किए जा रहे हैं उनकी संख्या भी अब दोगुनी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार ,राष्ट्रीय राजधानी में 15 जून को कोरोना वायरस के 5,824 परीक्षण किए गए, जबकि 16 जून को 6,510 परीक्षण, 17 जून को 8,452, और 18 जून को 12,389 परीक्षण किए गए।

इसके साथ ही 15 जून को 6,105 नमूने एकत्र किए गए जबकि अगले दिन 7,786 नमूने, और 17 जून को 8,093 नमूने एकत्र किए गए। 18 जून को 15,766 नमूने एकत्र किए गए थे। डेटा के मुताबिक, 18 जून तक दिल्ली की विभिन्न प्रयोगशालाओं में लंबित परीक्षणों की संख्या 7,439 तक पहुंच गई। 15 जून को यह संख्या 3,478 थी जबकि 16 जून को 5,116 और 17 जून को 6,892 थी।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com