डेस्क न्यूज़- बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दौसा में 2 एसडीएम को 5 लाख की रिश्वत लेते और 10 लाख की मांग करते पकड़ा है। इनमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल हैं। वही आपको बता दे कि एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा स्थित सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा हैं। वही रिश्वत की मांग करते बांदीकुई एसडीएम ऑफिस से पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करके एसडीएम पिंकी मीणा को एसीबी दौसा एसडीएम के आवास पर लेकर गई। सबसे खास बात यह हैं कि यहां बंद कमरे में दोनों अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर एसीबी के द्वारा पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही एक दलाल को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया हैं। जिसका नाम नीरज मीणा हैं। वही इसके साथ कही न कही तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल का भी नाम सामने आ रहा हैं।

क्या है मामला
एसीबी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) के ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। एसीबी को इस बात की जानकारी पहले ही मील गई थी। इसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों को ट्रैप का जाल बिछाया और बुधवार को दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। ASP नरोत्तम वर्मा और CI नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में यह पूरी कार्यवाही की गई।
रिश्वत नहीं देने पर किया जा रहा था परेशान
ACB महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि दोनों SDM द्वारा हाइवे निर्माण कंपनी से काम में रुकावट नहीं डालने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसके अलावा दर्ज केसों को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। SDM रिश्वत नहीं देने पर काफी परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद दो अलग-अलग टीमों का निर्माण किया गया। दोनों टीमों ने एक साथ दबिश देते हुए दौसा एसडीएम पुष्कर मीणा को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। वहीं, बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रुपए की मांग करते गिरफ्तार किया गया हैं।