खुशखबरी: भारत पहुंचेगी 1 मई को Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप

कोरोना संकट झेल रहे भारत की मदद करने के लिए रूस ने मदद का हाथ बढ़ाया है, तो वहीं रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन का पहली खेप 1 मई इंडिया पहुंचेगी
खुशखबरी: भारत पहुंचेगी 1 मई को Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप
Updated on

डेस्क न्यूज़- कोरोना संकट झेल रहे भारत की मदद करने के लिए रूस ने मदद का हाथ बढ़ाया है,

तो वहीं रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन का पहली खेप 1 मई इंडिया पहुंचेगी, इस बारे में जानकारी रूसी

डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के प्रमुख, किरिल दिमित्रिज ने सोमवार को मीडिया को दी है,

हालांकि उन्होंने इसके अलावा इस बारे में और कुछ नहीं कहा, गौरतलब है कि हाल ही में

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत में रूस की स्पूतनिक वी

वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

इस फैसले के बाद इंडिया विश्व का 60वां देश बन गया है

डीजीसीए के इस फैसले के बाद इंडिया विश्व का 60वां देश बन गया है, जहां स्पूतनिक वी वैक्सीन

के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है, ट्रायल में इस वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ 91.6 प्रतिशत

असरकारी माना गया है, इस वैक्सीन को रूस के गमलेया प्रयोशाला संस्थान में तैयार किया गया है

और इंडिया में इस वैक्सीन का ट्रायल डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज, हैदराबाद में किया गया है,

कि संकट की इस घड़ी में रूस ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है, रूस ने इंडिया को

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और रेमडेसिवीर देने का प्रस्ताव दिया है।

1 मई से 18 साल के युवाओं का टीकाकरण

1 मई से 18 साल के युवाओं का टीकाकरण इंडिया में होने जा रहा है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन

आज से शुरू भी हो गया है, यह टीकाकरण का तीसरा चरण है, पहला चरण 16 जनवरी 2021 से शुरू हुआ था,

जिसमें कोरोना वारियर्स को टीका लगा था , दूसरे चरण में 45 साल से ऊपर वालों को टीका लग रहा है

और तीसरे चरण में 18 साल से ऊपरवालों को टीका लगेगा।

कोरोना वायरस का कहर जारी है

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के

मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,23,144 नए केस सामने आए हैं, जो कि सोमवार के

मुकाबले कम आंकड़े हैं, नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,76,36,307 हो गई है

तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 2,771 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,97,894 पहुंच गया है,

भारत में अब एक्टिव केस 28,82,204 हैं, जबकि 1,45,56,209 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं,

तो वहीं देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जबकि बीते 24 घंटों में

33,59,963 लोगों को कोरोना का टीका लगा है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com