Covid-19 अब बिना हाथ लगाए निकाल सकेंगे ATM से कैश,जानिए कैसे

कैश निकालने के लिए लोग एटीएम के बजाए बैंकों में पहुंच रहे हैं या डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
Covid-19 अब बिना हाथ लगाए निकाल सकेंगे ATM से कैश,जानिए कैसे

न्यूज़- कोरोना वायरस का संक्रमण एटीएम मशीन के संपर्क में आने से भी फैलने का खतरा है। अगर किसी संक्रमित व्यक्ति ने ATM को हाथ लगाया तो उसके बाद मशीन को छूने वाले लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है। ऐसे में लोग कोरोना वारयस के डर से एटीएम के इस्तेमाल से बच रहे हैं। कैश निकालने के लिए लोग एटीएम के बजाए बैंकों में पहुंच रहे हैं या डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल जल्द ही आपको ATM मशीन से पैसा निकालने के लिए उसे हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना मशीन को हाथ लगाए ही कैश विड्रॉल कर सकेंगे।

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बैंकों को कॉन्टैक्टलैस एटीएम की जरूरत महसूस हुई। ऐसा एटीएम, जिसे आपको बिना छुए ही आप उससे कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए अब बैंक कॉन्टैक्टलैस एटीएम (Contactless ATM) मशीन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक देश के बड़े बैंक जल्द ही कॉन्टैक्टलैस ATM मशीन के लिए हामी भर चुके हैं। 70000 ATM मशीन तैयार कर चुकी कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेोक्नोलिटी कंपनी ने कहा है कि वो 2 बैंकों के लिए फिलहाल कॉन्टैक्सलैस एटीएम तैयार कर रही है। इसके अलावा 4 और बैंकों ने उनसे इसके लिए संपर्क किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी AGS Transact Technologies बैंकों के लिए कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन तैयार कर रही है। इसके लिए एटीएम के सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि वो इस पर काम कर रही है और 8 हफ्तों में इसे पूरा कर लेगी। इस नई एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए आपको उसके बटन दबाने या स्क्रीन को टच करने की जरूरत नहीं नहीं पड़ेगी। ग्राहक अपने मोबाइल फोन के क्यूआर कोड(QR Code) को स्कैन कर अपने खाते से पैसा निकाल सकेंगे।

आपके पास वर्तमान में जो एटीएम कार्ड है वो मैग्नेटिक स्टाइप और चिप वाले हैं। इसी चिप में आपके खाते से संबंधित सभी जानकारी मौजूद होती है। आप अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में टालते हैं आपसे पिन कोड मांगा जाता है। इन पिन कोड को डालने के बाद मशीन आपके कार्ड की जानकारी को स्कैन करती है और फिर आपने कमांड के मुताबिक कैश निकालने, बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट आदि की जानकारी देते है, लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था खत्म होने जा रही है। नई कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन में खाताधारक को मशीन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं होती। आपका मोबाइल फोन आपके लिए काम करेगा। आप को अपने मोबाइल फोन से बस QR कोड स्कैन करना होगा, इसके बाद आप अपने फोन के जरिए कमांड देकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे। इस तरह से आपको एटीएम मशीन के बजट या स्क्रीन को छून की जरूरत नहीं पड़ेगी

जानकारों का मानना है कि QR कोड के जरिए पैसा निकालना बेहद सुरक्षित है। इसमें किसी भी तरह से संक्रमण के फैलने का खतरा न के बराबर है। वहीं इस सिस्टम से कार्ड क्लोनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा ये बेहद तेज सर्विस होगी। ग्राहक सिर्फ 25 सेकेंड में एटीएम से कैश निकल सकेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com