राजस्थान के 3 युवकों ने पाकिस्तान में की शादी, पहली सालगिरह के बाद भी नहीं आईं दुल्हनें

राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर के तीन युवक अजीब उलझन में हैं। इन्होंने पाकिस्तान की युवतियों से शादी तो कर ली, मगर शादी की पहली सा​लगिरह गुजर जाने के बाद भी तीनों की दुल्हनों के कदम ससुराल की चौखट पर नहीं पड़े हैं
राजस्थान के 3 युवकों ने पाकिस्तान में की शादी, पहली सालगिरह के बाद भी नहीं आईं दुल्हनें

न्यूज़- राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर के तीन युवक अजीब उलझन में हैं। इन्होंने पाकिस्तान की युवतियों से शादी तो कर ली, मगर शादी की पहली सा​लगिरह गुजर जाने के बाद भी तीनों की दुल्हनों के कदम ससुराल की चौखट पर नहीं पड़े हैं। पाकिस्तानी दुल्हनों के साथ सात फेरे लेकर तीन युवक तो राजस्थान अपने घर लौट आए, मगर दुल्हन अभी भी पाकिस्तान में ही फंसी हैं। वजह ये है कि तीनों को भारत आने का वीजा नहीं मिल रहा है।

तीनों युवकों की दुल्हन एक बार भी ससुराल नहीं आने के कारण शादी के बाद कुछ रस्में तक अधूरी पड़ी हैं। साथ ही तीनों युवक अपनी दुल्हनों के दीदार को तरस रहे हैं। तीनों की दुल्हन कब तक भारत आ सकेंगी। इस बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है। सरहदी जिले होने के कारण बाड़मेर-जैसलमेर के लोगों का पाकिस्तान के सरहदी जिले के लोगों से रोटी-बेटी का संबंध रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाड़मेर जिले के गांव खेजड़ का पार निवासी महेन्द्र सिंह ने अप्रैल 2019 में पाकिस्तान के अमरकोट प्रांत के सिणोई गांव की युवती से शादी की थी। दूल्हा महेन्द्र सिंह चंद बारातियों के साथ थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान के सिणोई पहुंचा। वहां शादी करने के एक माह बाद महेन्द्र और बारात राजस्थान लौट आए, मगर वीजा नहीं मिलने के कारण दुल्हन पाकिस्तान ही रह गई।

इसी तरह से जैसलमेर के बईया गांव के विक्रमसिंह व नेपालसिंह की भी पाक के सिणोई गांव में जनवरी 2019 में शादी हुई थी। विवाह के बाद दोनों दूल्हे अपने रिश्तदेारों के साथ अपने वतन लौट आए। अब दिक्कत यह है कि तीनों युवकों की दुल्हनों को अभी तक भारत आने का वीजा नहीं मिला है। यूं तो पुलवामा हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गई थी और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद तो पाकिस्तान बौखला गया था। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा, जो अब भी जारी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com