पंजाब में एक माह के बच्चे सहित परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

पंजाब में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
पंजाब में एक माह के बच्चे सहित परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
Updated on

न्यूज़- दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में यह संक्रमण हर रोज फैल रहा है। पंजाब में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया है। अहम बात यह है कि इसमे एक माह की बच्ची भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। जानकारी के परिवार का एक सदस्य पीजीआई का कर्मचारी था। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि इसकी वजह से ही परिवार के सभी लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला।

मोहाली के डीसी गिरीश दयालन ने बताया कि पीजीपआई के सीडी वार्ड में कार्यरत कर्मचारी में 17 अप्रैल को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था, जिसके बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद परिवार के कुल 4 सदस्यों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसमे एक माह का बच्चा भी शामिल हैं। सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15712 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है, वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार जा चुकी है वहीं, 1.50 लाख से अधिक लोगों की जानें गई हैं। दुनिया के 200 से ज्यादा देश मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप गहराता जा रहा है, भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अबतक 15,712 मामले सामने आए हैं। कुल 507 मरीजों की मौत हो चुके हैं। देश में कोरोना के 12,974 एक्टिव केसेज हैं जबकि 2230 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है, यहां संक्रमितों की संख्या 3000 के पार जा चुकी है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 10729 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 33984 वाहनों को जब्त किया गया नई दिल्ली में किसी भी प्रकार से थूकने या खुले में शौच करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना भरना होगा। गुटखा, तंबाकू और शराब बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com