भारत में 24 घंटो में कोरोना के 4987 नए मामले,2872 लोगो की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में अबतक का सर्वाधिक इजाफा हुआ है।
भारत में 24 घंटो में कोरोना के 4987 नए मामले,2872 लोगो की मौत
Updated on

न्यूज़- देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में अबतक का सर्वाधिक इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4987 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आई है, जबकि 120 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90927 हो गई है, जिसमे 53946 एक्टिव मामले हैं, जबकि 34109 लोगों का इलाज करके उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें तो अबतक कोरोना से कुल 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है। आज लॉकडाउन की तीसरा चरण खत्म हो रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है, ताकि संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके। गृह मंत्रालय देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारी कर रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को केंद्र की तरफ से इस सिलसिले में नए दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं। इसी बीच ऐसे खबरें भी सामने आ रही हैं कि देश के 12 राज्यों के 30 जिलों में लॉकडाउन पहले की तरह सख्ती से जारी रहेगा, जबकि बाकि क्षेत्रों में ढील दी जा सकता है।

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शहरी बस्तियों के लिए एक सूची जारी की है। हेल्थ मिनिस्टरी के मुताबिक अगर शहरी निकाय कुछ चीजों का ख्याल रखेगी तो शहरी बस्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। गाइडलाइन के मुताबिक निगरानी तंत्र को कोविड-19 मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना होगा, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इसमें स्वास्थ्य केन्द्रों, दवाखानों में स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम (मिडवाइफ), आशा कार्यकर्ताओं, आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं, निगमों के स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक और अन्य स्वयंसेवकों आदि की पहचान करना शामिल है।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि चौथा चरण नए रंग-रूप का हो सकता है। इसी बीच पंजाब, महाराष्ट्र, मिजोरम सहित कई अन्य राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो रविवार को गृह मंत्रालय भी लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर कुछ ऐलान कर सकता है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com