न्यूज़- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। रविवार को एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है और कल (सोमवार) से कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3500 के पार जा चुका है, अकेले मुंबई में ही 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने अब तक 66 हजार टेस्ट किए हैं। इनमें से 95 फीसदी नेगेटिव आए और लगभग 3600 पाजिटिव पाए गए। राज्य में कुछ मरीजों में से लगभग 350 ठीक हो गए हैं जबकि 75 प्रतिशत लोगों मे लक्षण नहीं हैं या फिर बहुत कम लक्षण हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 52 मरीज गंभीर हैं, सीएम उद्धव ने कहा, हम लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि कल से हम कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं क्योंकि हम अभी अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चला रहे हैं। जैसे ही देश इस कोरोना संकट से बाहर आएगा तो हम वित्तीय संकट में होंगे। इसलिए केंद्र सरकार की छूट के बाद हम सीमित तौर पर कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं। सौभाग्य से हमारे कई जिलों में जीरो पॉजिटिव केस है।
गौरतलब है कि देश और दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रही है, लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोग घरों में बंद है जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है। भारत में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी ना पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में कुछ छूट भी दी है। कल यानी 20 अप्रैल से देश में कुछ उद्योगों में काम शुरू कर दिया जाएगा हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी का उल्लंघन ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।