लॉकडाउन आगे बढ़ने के सकेंत, आज या कल में घोषणा

भारत में लगातार बढ़ रहे है कोरोना मरीज फिर भी दी जा रही है ढील
 Image Credit - Times Network hindi
Image Credit - Times Network hindi

न्यूज – भारत में 31 मई तक लॉकडाउन है, लॉकडाउन 5.0 के बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा या फिर कुछ शर्तों के साथ इसे खोला जा सकता है इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं, 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' की बात करने वाले हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो लॉकडाउन 5.0 पर बोल सकते हैं।

फिलहाल ये कहा जा रहा है कि लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा. लेकिन कुछ छूट के साथ, लॉकडाउन उन शहरों में कड़ाई से जारी रह सकता है जहां पर कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है, मसलन मुंबई, दिल्ली, इंदौर, बेंगलुरू, पुणे, ठाणे, जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद,सूरत और कोलकाता. इन जगहों पर कोरोना के केस ज्यादा है, ऐसे में माना जा रहा है कि यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा।

हालांकि कुछ इलाकों में छूट मिलेगी, ये राज्य सरकार तय करेगी कि कौन से इलाके में छूट देनी है कौन से में नहीं, मेट्रो की शुरुआत हो सकती है, 1 जून से मेट्रो ट्रेनें रफ्तार पकड़ सकती है. घरेलू फ्लाइट्स पहले ही शुरू किया जा चुका है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक जारी रहेगी. इंटरनेशनल फ्लाइट्स जुलाई लास्ट या अगस्त फस्ट विक में चालू करने की बात कही जा रही है।

स्कूल , कॉलेज और शैक्षिणक संस्थान बंद रहेंगे, 15 जून के बाद इसे खोलने पर विचार किया जा सकता है, राज्य सरकारें पहले ही कह चुकी हैं कि स्कूल गर्मियों की छुट्टी के बाद ही खुलेंगी, स्थिति को देखते हुए कोई फैसला लिया जा सकता है।

इस बार अगर लॉकडाउन आगे बढ़ती है तो कई चीजों में राहत दी जा सकती है. मसलन सैलून खोला जा सकता है, कई जहों पर शॉपिंग मॉल भी खोले जा सकते हैं, हालांकि इसका फैसला भी राज्य सरकार पर केंद्र छोड़ सकती है। लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है, बेरोजगारी बढ़ गई है. ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई कदम उठा सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com