दिल्ली में मिला एक और कोरोना हॉटस्पॉट, 38 लोग मिले पॉजिटिव

यहां तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट सामने आया है, जहां पर 38 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
दिल्ली में मिला एक और कोरोना हॉटस्पॉट, 38 लोग मिले पॉजिटिव

न्यूज़- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थम ने काम नहीं ले रहे हैं।हाल ही में यहां तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट सामने आया है, जहां पर 38 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में 38 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यहां पर तीन लोगों का टेस्ट किया गया जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमे एक किराने की दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। इसके बाद हमने उन सब लोगों की तलाश शुरू की, जो इन लोगों के संपर्क में आए थे।

मेडिकल टीम ने 94 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा, जिसमे 35 लोगों का सैंपल पॉजिटिव आया। जिसके बाद तुगलकाबाद की तमाम सड़कों को सील कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में सबसे बड़ा कोरोना का हॉटस्पॉट निजामुद्दीन है। यहां हजारों लोगों ने मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट दिल्ली का चांदनी महल है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक 16116 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 519 लोगों की मौत हो गई है।

हाल के कुछ ही दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बहुत ज्यादा तेजी से बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमण के 1,893 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 72 तो ठीक हुए हैं, लेकिन 43 की मौत हो चुकी है। आज की तारीख में दिल्ली की हालत ये है कि यहां के सभी 11 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके हैं। इन हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह फिलहाल लॉकडाउन के नियमों में कोई ढिलाई नहीं देने जा रही है। एक हफ्ते बाद फिर से समीक्षा की जाएगी और उसके बाद राहत देने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com