न्यूज – एक आरटीआई में यह खुलासा हुआ है , जिसमें पूछा गया कि 15 जनवरी -18 मार्च के बीच हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की कितनी आवक हुई? मोदी सरकार का कहना है कि 15,24,266 यात्रियों की जांच की गई।
वहीं DGCA के आंकड़े कुछ और ही सच्चाई बताते हैं,
DGCA आँकड़े कहते हैं अन्तराष्ट्रीय यात्रियों का यातायात Jan-Mar'20 के बीच 78.4 लाख रहा।
यदि मोदी सरकार के बताए गए आंकड़ो को समझा जाए तो 15.24 लाख कुल यात्रियों के आंकड़े का केवल 19% स्क्रीनिंग हुई। साथ ही, मोदी सरकार का दावा है कि भारत ने जनवरी में ही यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी।
RTI में हुए खुलासे से पता चलता है कि जनवरी में चीन व हॉन्गकॉन्ग से आये हुए यात्रियों की देश मे केवल 7 हवाई अड्डो पर स्क्रीनिंग हुई। इटली से आगमन 26 फरवरी तक प्रदर्शित नहीं किया गया। शेष यूरोप से आये हुए यात्रियों के आगमन के लिए भी कोई स्क्रीनिंग नहीं हुई। यूनिवर्सल स्क्रीनिंग 4 मार्च को शुरू हुई। जो कि जनवरी में होनी थी।