न्यूज़- पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है, तमाम कोशिशों के बावजूद इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, भारत में भी कोरोना के मरीजों में पिछले दिनों तेजी से इजाफा हुआ है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 125101 हो गई है, दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले जिन देशों में आए हैं, उनमें अमेरिका, रूस और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है, इंडिया में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र कोरोना से ग्रसित है।
तो वहीं खबर है कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर किरण कुमार को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है, वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस बारे में किरण कुमार ने खुद मीडिया को बताया है कि बीती 14 मई को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, इसके बाद से अपने घर पर क्वॉरंटीन हैं, उनका अगला कोविड-19 टेस्ट 25 मई को होगा।
किरण कुमार ने कहा कि उनके घर पर दो फ्लोर हैं, उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर रहते हैं और उन्होंने खुद को ऊपर के फ्लोर पर आइसोलेट किया हुआ है। परिवार के साथ फोन पर बात होती है, किरण कुमार ने कहा कि मुश्किल घड़ी है लेकिन सबको इस वक्त सकारात्मकर रहने की जरूरत है, किरण ने कहा कि उन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं थी,ना ही उन्हें बोलने और चलने में समस्या हो रही थी लेकिन उन्होंने अपना एक टेस्ट कराया तो पता चला कि उन्हें कोरोना हो गया है।
मालूम हो कि हिंदी फिल्मों के जाने माने दिवंगत कलाकार जीवन कुमार के बेटे किरण कुमार ने अपने करियर में पहली फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास की 'दो बूंद पानी' की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली खलनायक की भूमिका से, 'खुदगर्ज', 'तेजाब' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नया आयाम दिया, किरण ने मराठी, हिंदी, गुजराती और भोजपुरी सिनेमा में बतौर नायक और खलनायक की भी भूमिकाएं निभाई है तो वहीं आज कल वो टीवी पर भी सक्रिय है, वो फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं भी करके सुर्खियां बटोर चुके हैं, जिसमें 'धड़कन' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' जैसी फिल्मों का नाम लिया जा सकता है।
मालूम हो कि किरण कुमार से पहले गायिका कनिका कपूर, जोया मोरानी, उनकी बहन शाजा मोरानी और उनके पिता करीम मोरानी भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं, अभिनेता पूरब कोहली भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि ये सभी कलाकार अब स्वस्थ हैं, इसके अलावा बहुत सारे फिल्मी और टीवी कलाकार ऐसे हैं, जिनके घर काम करने वाले लोगों को कोरोना को पाया गया है।