महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 552 कोरोना मरीज

चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने लाखों लोगों को मौत का ग्रास बना दिया है।
महाराष्ट्र में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में आए 552 कोरोना मरीज

न्यूज़- भारत सहित दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहे हैं। चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने लाखों लोगों को मौत का ग्रास बना दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1.60 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस महामारी से निपटने की कोशिश कर रही हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अबतक कोरोना वायरस के 16,116 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से ठीक या विस्थापित मामले 2302 हैं, अब तक मरने वालों की संख्या 519 है।

तो वहीं इस महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है, बीते 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बीते 24 घंटे के भीतर 552 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है जबकि इस दौरान बीमारी की वजह से 12 लोगों की जान चली गई है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से कुल 223 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

देश के कुल राज्यों में संक्रमित मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र में 4200, दिल्ली 1,893, मध्य प्रदेश 1,407, गुजरात 1,376, तमिलनाडु 1,372, राजस्थान 1,351, उत्तर प्रदेश 969, तेलंगाना 809, आंध्र प्रदेश 603, केरल 400, कर्नाटक 384, जम्मु-कश्मीर 341, पश्चिम बंगाल 310, हरियाना 225, पंजाब 202, बिहार 86, ओडिशा 61, उत्तराखंड 42, हिमाचल प्रदेश 39, छत्तिसगढ 36, असम 35, झारखंड 34, चंडीगढ 23, लद्दाख 18, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 14, मेघालय 11, गोवा 7, पुड्डुचेरी 7, मनीपुर 2, त्रिपुरा 2, मिजोरम 1, और अरुणाचल प्रदेश में 1 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है।

भारत में कोविड-19 की वजह से जितने लोगों की मौत हुई है, उसमें एक नई बात सामने आई है कि जितने लोग मौत के शिकार हुए हैं, उनमें से 75 फीसदी लोगों की उम्र 60 बरस से ज्यादा थी। जबकि, 83 फीसदी लोग पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या हृदय रोग से पीड़ित थे।

कोरोना वायरस संकट के बीच कई लोग ऐसे हैं जो सर्दी, जुकाम और बुखार की दवाएं खरीद रहे हैं और उसे अपने पास एहतियात के तौर रख रहे हैं। ऐसे में कई प्रदेश सरकारों ने एक बड़ा कदम उठाया है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र ने तमाम मेडिकल शॉप और फार्मेसी को निर्देश दिया है कि वह उन लोगों के नाम का रिकॉर्ड रखें जो बुखार, कोल्ड और खांसी की दवा खरीद रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com