Corona World LIVE : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ के पार

अमेरिका विश्वभर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर भारत
Corona World LIVE : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक करोड़ के पार
Updated on

डेस्क न्यूज –  वैश्विक महामारी Corona वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा दुनियाभर में Corona संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते हुए एक करोड़ एक लाख से अधिक हो गये और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख से अधिक हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्वभर मेंसंक्रमितों संक्रमितों की संख्या 1,01,17,326 हो गयी है जबकि 5,01,281 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। Corona के मामले में अमेरिका विश्वभर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।

वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

Corona से अब तक 25,48,617 लोग संक्रमित हो चुके 

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,459 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 380 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,10,120 सक्रिय मामले हैं, और अब तक 3,21,723 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 25,48,617 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 125,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 13,44,143 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं

चिली में अब तक Corona वायरस से 2,71,982 लोग संक्रमित हुए 

जबकि 57,622 लोगों की मौत हो चुकी है।रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 633,563 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9060 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,12,640 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,634 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,79,419 और मृतकों की संख्या 9317 हो गयी है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,71,982 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5509 हैआठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 248,770 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,343 लोगों की मौत हो चुकी है

पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 380 लोगों की मौत 

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 19 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 19,459 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 380 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 12,010 रोगी ठीक हुए है ,

 86,575 लोग संक्रमण मुक्त 

जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,21,723 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,10,120 सक्रिय मामले हैं।कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5493 मामले दर्ज किये गये और 156 लोगों की मौत हुई।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7429 हो गयी है। राज्य में 86,575 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है।

पिछले 24 घंटों में 2889 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83,077 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 65 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2623 हो गयी। राजधानी में 52,607 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com